महाकुंभ के कारण यूपी ही नहीं इस राज्य में भी यातायात पर पड़ रहा है असर, क्या कहते हैं- DGP
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643375

महाकुंभ के कारण यूपी ही नहीं इस राज्य में भी यातायात पर पड़ रहा है असर, क्या कहते हैं- DGP

महाकुंभ के कारण न सिर्फ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सड़कें जाम नजर आ रही है बल्कि इससे जुड़े अन्य राज्यों में भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही है मानों रेंगते हुए नजर आ रही है. यूपी के अलावा बिहार और मध्य प्रदेश के सड़कों पर भी महाकुंभ के कारण जाम की स्थिति दिखाई दे रही है.

महाकुंभ के कारण यूपी ही नहीं इस राज्य में भी यातायात पर पड़ रहा है असर, क्या कहते हैं- DGP

Kumbh Mela Trafic: बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लगे जाम को लेकर बुधवार को कहा कि महाकुंभ में जिस दिन शाही स्नान होता है, उससे पहले बिहार से यूपी जाने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया जाता है, ताकि उत्तर प्रदेश में 'प्रेशर' नहीं पड़े. इस कारण कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान पड़ता है, लेकिन धीरे-धीरे यातायात को व्यवस्थित कर लिया जाएगा.

इन जिलों में लंबा जाम

दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से रोहतास और कैमूर के तीन-चार जगहों पर लंबा जाम लगा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रोहतास के शिवसागर इलाके में कैमूर के मोहनिया और दुर्गावती क्षेत्र से निकलना लोगों के लिए मुश्किल भरा हो गया है.

दोनों लेन जाम

बताया जा रहा है कि जाम की यह स्थिति दोनों लेन की है. महाकुंभ जाने और वहां से लौटने वाले वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डायवर्जन भी जाम हो जा रहे हैं. इस इलाके से गुजरने वाले ज्यादातर वाहन महाकुंभ जाने वाले होते हैं.

धीरे-धीरे चल रही है गाड़ियां

इसी तरह कैमूर के मोहनिया में भी जाम के हालात कमोबेश ऐसे ही हैं. दोनों लेन पर पिछले दो दिनों से भीषण जाम है. जाम में फंसने वाले यात्रियों में बिहार के अलावा झारखंड के भी लोग हैं. सड़कों पर जाम के कारण गाड़ियां धीरे-धीरे सरक रही हैं.

क्या कहते हैं डीजीपी

बिहार में बीमार पुलिसकर्मियों को नौकरी से रिटायर करने के सवाल पर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि सेवा संहिता में यह प्रावधान है. समय-समय पर समीक्षा की जाती है और जो सेवा, कर्तव्य उनसे अपेक्षित है, उसे पूरा नहीं करने की स्थिति में उन्हें सेवानिवृत्त करके पेंशन का प्रावधान है. यह पहले की व्यवस्था है, यह कोई नई बात नहीं है. प्रेस, पुलिस सहित अन्य स्टिकर लगे वाहनों की जांच के संबंध में उन्होंने कहा कि बहुत मामलों में ऐसा देखा गया है कि ऐसे स्टिकर का इस्तेमाल अवैध कार्यों में भी किया जा रहा है. पुलिस को कहा गया है कि इसकी जांच करें. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- संतो ने क्यों कहा- Thank You योगी जी, बताया सनातन का सूर्य

Trending news