Holi Special Trains: होली पर बनारस, गोरखपुर, लखनऊ के लिए करीब 30 विशेष ट्रेनों में सीट खाली, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2166926

Holi Special Trains: होली पर बनारस, गोरखपुर, लखनऊ के लिए करीब 30 विशेष ट्रेनों में सीट खाली, देखें पूरी लिस्ट

Holi Special Trains: होली पर घर जाना अब आसान हुआ क्योंकि विशेष ट्रेनों में अच्छी खासी सीट खाली है. भीड़ की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनों में खाली सीटों का एक पूरा ब्योरा निकाला है. 

Holi Special Trains

rain Ticket Reservation: वो यात्री जो होली पर घर जाना चाहते है लेकिन ट्रेनों में सीट की फुल होने और भीड़ की वजह नहीं जा पा रहे हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, होली पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ पर गौर करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनों में खाली सीटों का एक पूरा ब्योरा जारी कर दिया गया है. जिनमें तीन दर्जन से अधिक ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें यात्रियों के लिए होली और होली के बाद की तिथियों पर खाली सीटों की संख्या उपलब्ध हो. रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक विशेष गाड़ियों में खाली बर्थ व सीटें उपलब्ध हैं जिन पर यात्री तत्काल और एडवांस में सीट बुक करवा सकते हैं. कई ट्रेनें लखनऊ से रवाना होंगी और लखनऊ के रास्ते से होकर रवाना करवाई जाएंगी. 

बनारस, टनकपुर की ट्रेन और सीट (Special Trains On Holi) 
बनारस से आनन्द विहार ट्रेन में 26 मार्च की डेट पर थर्ड एसी के 168 बर्थ हैं.
टनकपुर से दौराई ट्रेन में 22, 25, 27 व 29 मार्च की डेट सीटें खाली हैं.
लालकुआं से राजकोट वाली ट्रेन में 24 और 31 मार्च की डेट पर  को सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर में सीटें उपलब्ध हैं. 

गोरखपुर से दिल्ली व मुंबई की ट्रेन और सीट 
आनन्द विहार टर्मिनल के लिए गोरखपुर से 24 मार्च की डेट में विशेष ट्रेन में सेकेंड एसी में 79 सीटें, थर्ड एसी में 614 सीटें, स्लीपर में 164 बर्थ सीटें उपलब्ध हैं. 
आनन्द विहार टर्मिनल के लिए गोरखपुर से 31 मार्च को रवाना होने वाली ट्रेन में सेकेंड एसी में 36, थर्ड एसी में 454 सीटें, चेयरकार में136 सीटें उपलब्ध हैं. 
बांद्रा टर्मिनस के लिए गोरखपुर से 22 मार्च चलने वाली ट्रेन में चेयरकार में 1231 सीटें उपलब्ध हैं. 
गोरखपुर से 29 मार्च के दिन चलने वाली 05053 बांद्रा टर्मिनस को रवाना होने वाली विशेष गाड़ी में सेकेंर्ड क्लास चेयरकार में 1236 सीटें उपलब्ध हैं. 
गोरखपुर से 27 मार्च के दिन 05005 अमृतसर के लिए रवाना होने वाली विशेष गाड़ी के थर्ड एसी में 162 बर्थ और चेयरकार में 359 सीटें खाली हैं. 
गोमतीनगर से 22 मार्च के दिन सिकंदरबाद विशेष ट्रेन नंबर में सेकेंड एसी में 22 सीट, थर्ड एसी में 210 सीट, स्लीपर में 398 सीट, बर्थ और चेयरकार में 144 सीटें खाली हैं.
गोमती नगर से सिकंदराबाद के लिए 26 मार्च के दिन को चलने वाली ट्रेन नंबर 07220 में सेकेंड एसी में 18 सीट, थर्ड एसी में 203 सीट, स्लीपर में 432 बर्थ खाली हैं. 
गोमतीनगर से 21 मार्च के दिन छपरा के लिए सेकेंड एसी में 29 सीट, थर्ड एसी 347 सीट, स्लीपर में 182 सीट और चेयरकार में 363 सीट होंगे. 
गोमतीनगर से 23 मार्च के दिन छपरा के लिए रवाना होने वाली ट्रेन में सेकेंड एसी 15,थर्ड एसी में 282 बर्थ उपलब्ध हैं.

Trending news