Lucknow News: शासन ने कारागार विभाग में जेलर के पद से प्रोन्नति पाकर जेल अधीक्षक बने दस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. 10 जेल अधीक्षकों की तबादला List जारी की गई है. बुधवार को योगी सरकार ने पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए.
Trending Photos
UP Police Transfer उत्तर प्रदेश में एक तरफ प्रशासनिक फेरबदल जारी है तो वहीं प्रदेश में जेलर के पद पर तैनात कई कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है. कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने जेलर से जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए 10 अधिकारियों को नई तैनाती दी है. दस जेल अधीक्षकों की तबादला लिस्ट जारी की गई है.
नए जेल अधीक्षकों को तैनाती
मंगलवार को विभाग ने बलरामपुर, इटावा, कानपुर देहात, पीलीभीत, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, हरदोई, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जेल में नए जेल अधीक्षकों को तैनाती दी है.
जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए 10 अधिकारी
लखनऊ स्थित नारी बंदी निकेतन में तैनात राम कुबेर सिंह को जिला कारागार बलरामपुर भेजा गया है. गाजियाबाद में तैनात कुलदीप सिंह भदोरिया को जिला कारागार इटावा और धीरज कुमार सिंह को जिला कारागार कानपुर देहात भेजा गया है.
कारागार विभाग में प्रमोशन
नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
राम कुबेर सिंह नारी बंदी निकेतन लखनऊ जिला जेल बलरामपुर
राजेश कुमार पांडेय (प्रथम) जिला जेल शाहजहांपुर जिला जेल पीलीभीत
राजेन्द्र प्रताप चौधरी जिला जेल सहारनपुर जिला मीरजापुर
कुलदीप सिंह भदौरिया जिला जेल गाजियाबाद जिला जेल इटावा
धीरज कुमार सिन्हा जिला जेल बुलंदशहर जिला जेल कानपुर देहात
आदित्य कुमार जिला जेल महाराजगंज जिला जेल आजमगढ़
सत्य प्रकाश जिला जेल रायबरेली जिला जेल गाजीपुर
राजेश कुमार राय (प्रथम) जिला जेल प्रतापगढ़ जिला जेल संतकबीरनगर
सतीश चन्द्र त्रिपाठी केंद्रीय कारागार इटावा जिला जेल हरदोई
आनन्द कुमार शुक्ला जिला जेल बहराइच जिला जेल मऊ
बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ. बुधवार को योगी सरकार ने पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए. जारी हुई तबादला सूची में 167 पुलिस उपाधीक्षकों के नाम हैं. बीते दिन यानी मंगलवार शाम को योगी सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए. अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया. अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा बनाया गया. वहीं पुलकित खरे (IAS 2011) ACEO ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया.