Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करें चंद्र देव के 108 नामों का जाप, मिलेगा मनचाहा वर और धन-धान्य से भरा घर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1939275

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करें चंद्र देव के 108 नामों का जाप, मिलेगा मनचाहा वर और धन-धान्य से भरा घर

Karwa Chauth 2023: अगर आप कुंवारी हैं और करवा चौथ का व्रत हैं, तो आज के दिन चंद्र देव के 108 नामों के मंत्र का जाप करिए. ऐसा करने से मनपसंद जीवनसाथी का आशीर्वाद मिल सकता है. 

Karwa Chauth 2023 Chandra Dev Mantra

Karwa Chauth 2023: आज करवा चौथ का व्रत है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को सोम देव कहा गया है. कहा जाता है कि कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है, तो जातक प्रसन्न रहता है. इसके साथ ही अगर कुंडली के सप्तम भाव में चंद्रमा विराजमान है तो जातक को मनपसंद जीवनसाथी मिलता है. आज के समय में कुंवारी लड़कियां भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं और अच्छे वर की कामना करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अविवाहित हैं और करवा चौथ रख रही हैं तो मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए एक अचूक उपाय कर सकती हैं. इसके लिए रात को जब चंद्रमा नजर आए तो पूजा के दौरान चंद्र देव के 108 नामों का मंत्र जपें. ऐसा करने से आपको एक अच्छा जीवनसाथी जरूर मिलेगा. 

1. ॐ द्युतिलकाय नमः

2. ॐ द्विजराजाय नमः

3. ॐ ग्रहाधिपाय नमः

4. ॐ ग्रसितार्काय नमः

5. ॐ ग्रहमंडलमध्यस्थाय नमः

6. ॐ मेरुगोत्रप्रदक्षिणाय नमः

7. ॐ दांताय नमः

8. ॐ महेश्वरप्रियाय नमः

9. ॐ वसुसमृद्धिदाय नमः

10. ॐ विवस्वन्मंडलाग्नेयवासाय नमः

11. ॐ दिव्यवाहनाय नमः

12. ॐ चतुराय नमः

13. ॐ चतुरश्रासनारूढाय नमः

14. ॐ अव्ययाय नमः

15. ॐ कर्कटप्रभुवे नमः

16. ॐ करुणारससंपूर्णाय नमः

17. ॐ प्रियदायकाय नमः

18. ॐ अत्यंतविनयाय नमः

19. ॐ आत्रेयगोत्रजाय नमः

20. ॐ नयनाब्जसमुद्भवाय नमः

21. ॐ कुंदपुष्पोज्वलाकाराय नमः

22. ॐ धनुर्धराय नमः

23. ॐ दंडपाणये नमः

24. ॐ दशाश्वरथसंरूढाय नमः

25. ॐ श्वॆतगंधानुलेपनाय नमः

26. ॐ श्वेतमाल्यांबरधराय नमः

27. ॐ सितभूषणाय नमः

28. ॐ सितांगाय नमः

29. ॐ सितच्छत्रध्वजोपेताय नमः

30. ॐ सनकादिमुनिस्तुताय नमः

31. ॐ सर्वज्ञाय नमः

32. ॐ सर्वागमज्ञाय नमः

33. ॐ साधुवंदिताय नमः

34. ॐ स्ॐयजनकाय नमः

35. ॐ सकलार्तिहराय नमः

36. ॐ भुवनप्रतिपालकाय नमः

37. ॐ भव्याय नमः

38. ॐ भूच्छायाच्छादिताय नमः

39. ॐ निरामयाय नमः

40. ॐ निर्विकाराय नमः

41. ॐ निराहाराय नमः

42. ॐ निस्सपत्नाय नमः

43. ॐ जगदानंदकारणाय नमः

44. ॐ जगत्प्रकाशकिरणाय नमः

45. ॐ भवबंधविमोचनाय नमः

46. ॐ भक्तिगम्याय नमः

47. ॐ भायांतकृते नमः

48. ॐ सागरोद्भवाय नमः

49. ॐ सर्वरक्षकाय नमः

50. ॐ सामगानप्रियाय नमः

51. ॐ भक्तदारिद्र्यभंजनाय नमः

52. ॐ भद्राय नमः

53. ॐ मुक्तिदाय नमः

54. ॐ भुक्तिदाय नमः

55. ॐ मुक्तिदाय नमः

56. ॐ भक्तानामिष्टदायकाय नमः

57. ॐ सुरस्वामिने नमः

58. ॐ सुधामयाय नमः

59. ॐ जयफलप्रदाय नमः

60. ॐ जयिने नमः

61. ॐ शुभ्राय नमः

62. ॐ शुचये नमः

63. ॐ क्षयवृद्धिसमन्विताय नमः

64. ॐ क्षीणपापाय नमः

65. ॐ क्षपाकराय नमः

66. ॐ नित्यानुष्ठानदाय नमः

67. ॐ अमर्त्याय नमः

68. ॐ मृत्युसंहारकाय नमः

69. ॐ कामदायकाय नमः

70. ॐ कामकृताय नमः

71. ॐ कालहेतवे नमः

72. ॐ कळाधराय नमः

73. ॐ देवभोजनाय नमः

74. ॐ द्युचराय नमः

75. ॐ प्राकाशात्मने नमः

76. ॐ स्वप्राकाशाय नमः

77. ॐ अष्टदारुकुठारकाय नमः

78. ॐ अनंताय नमः

79. ॐ अष्टमूर्तिप्रियाय नमः

80. ॐ शिष्टपालकाय नमः

81. ॐ पुष्टिमते नमः

82. ॐ दुष्टदूराय नमः

83. ॐ दोषाकराय नमः

84. ॐ विदुषांपतये नमः

85. ॐ विश्वेशाय नमः

86. ॐ वीराय नमः

87. ॐ विकर्तनानुजाय नमः

88. ॐ ज्योतिश्चक्रप्रवर्तकाय नमः

89. ॐ जयोद्योगाय नमः

90. ॐ जितेंद्रियाय नमः

91. ॐ साधुपूजिताय नमः

92. ॐ सत्पतये नमः

93. ॐ सदाराध्याय नमः

94. ॐ सुधानिधये नमः

95. ॐ निशाकराय नमः

96. ॐ ताराधीशाय नमः

97. ॐ चंद्राय नमः

98. ॐ शशिधराय नमः

99. ॐ श्रीमते नमः

100. ॐ द्विभुजाय नमः

101. ॐ औदुंबरनागवासाय नमः

102. ॐ उदाराय नमः

103. ॐ रोहिणीपतये नमः

104. ॐ नित्योदयाय नमः

105. ॐ मुनिस्तुत्याय नमः

106. ॐ नित्यानंदफलप्रदाय नमः

107. ॐ सकलाह्लादनकराय नमः

108. ॐ पलाशसमिधप्रियाय नमः

करवा चौथ 2023 का शुभ मुहूर्त
व्रत का समय: बुधवार 01 नवंबर, सुबह 06:36 – रात 08:26 तक
पूजा का समय: 01 नवंबर शाम 05:44 – रात 07:02 तक
चंद्रोदय का समय: 01 नवंबर, रात 08:26 पर.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Karwa Chauth 2023 Katha: कौन हैं करवा माता और कैसे शुरू हुआ यह व्रत? पढ़ें करवा चौथ की प्रचलित कथाएं

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पूजा में जरूर पढ़ें ये मंत्र और आरती, वरना अधूरा रह जाएगा अखंड सौभाग्य का व्रत
 

Trending news