Dhanu Love Rashifal 2024: हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2024 इन जातकों के लिए लव लाइफ बढ़िया रहेगा. प्रेम के लिहाज से देखें तो धनु राशि के जातकों का मंगल ही मंगल होगा. नए साल का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. प्रेम संबंधों के मामले में नया साल कैसा रहेगा, आइए पढ़ते हैं.
Trending Photos
Dhanu Love Rashifal 2024: एक मनुष्य के जीवन में प्यार बहुत महत्वपूर्ण होता है. प्रेम के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं कर सकते. इंसान जीवन भर एक सच्चे प्रेम की तलाश में रहता है. किसी को प्यार मिलता है और कोई उसकी तलाश में लगा रहता है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम का कारक कहा गया है. पंचम और सप्तम भाव प्रेम और विवाह के घर हैं, वहीं एकादश भाव से कामना पूर्ति का विचार होता है. राहु-केतु, शनि और मंगल ये 4 पापी ग्रह रिश्ते को बनने नहीं देते और अगर रिश्ता बन भी गया तो खत्म कर देते हैं. प्रेम संबंधों के मामले में धनु राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा, आइए जानते हैं इस राशि के बारे में.
धनु लव राशिफल 2024 (Sagittarius Love Horoscope 2024)
हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2024 इन जातकों के लिए लव लाइफ बढ़िया रहेगा. प्रेम के लिहाज से देखें तो धनु राशि के जातकों का मंगल ही मंगल होगा. ये जातक अपने प्रेमी के सहयोग से नई ऊंचाइयों को हासिल करेंगे. शादीशुदा जीवन की बात करें तो पंचांग के मुताबिक शनि राहु के कारण किसी तनाव के हालात पैदा हो सकते हैं. किसी तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी आपके व्यक्तिगत जीवन को खराब कर सकती है. अगस्त के महीने के बाद जीवन में एक बार फिर प्रेम उछाल मारेगा. आपके अपने जीवनसाथी से अच्छे संबंध बनेंगे.
लव लाइफ चलेगी बढ़िया
आपके राशि के स्वामी गुरु, साल के शुरू से ही आपके पंचम भाव में विराजमान रहने वाले हैं. लिहाजा आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार भी किया जाएगा. ये नया साल आपकी लव लाइफ एकदम बढ़िया चलेगी. प्रेम का कारक ग्रह शुक्र, मार्च महीने के बाद ही अनुकूल अवस्था में होगा जिससे एक नया प्रेमी जीवन में आएगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.