CM योगी ने MP-छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में किया धुआंधार प्रचार, पीएम मोदी से ज्यादा रैलियां कीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1976817

CM योगी ने MP-छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में किया धुआंधार प्रचार, पीएम मोदी से ज्यादा रैलियां कीं

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की स्टार प्रचारक के रूप में काफी अधिक डिमांड रही है.

CM योगी ने MP-छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में किया धुआंधार प्रचार, पीएम मोदी से ज्यादा रैलियां कीं

लखनऊ : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो चुकी है. वहीं राजस्थान में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू हो गया है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपने सभी बड़े नेताओं को लगाया. खास बात यह है कि बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीनों राज्यों में चुनावी जनसभाएं की. आइए जानते हैं सीएम योगी ने कहां और कब चुनावी जनसभाएं की.

1 नवंबर
तिजारा -अलवर (राजस्थान)

छत्तीसगढ़ 4 नवंबर
(विधानसभा/जनपद)

भानुप्रतापपुर- कांकेर
डोंगरगांव -राजनांदगाँव
पंडरिया -कबीरधाम
कवर्धा - कबीरधाम

5 नवंबर
कोंटा -सुकमा
बस्तर विधानसभा -बस्तर
राजनांदगांव -राजनांदगाँव

मध्यप्रदेश : 7 नवंबर
शुजालपुर विस -शुजालपुर
कालापीपल - शाजापुर
खातेगांव - देवास
सोनकच्छ -देवास

8 नवंबर
अजयगढ़ -पन्ना
पृथ्वीपुर- निवाड़ी
उदयपुरा - रायसेन 
 नरसिंहपुर -नरसिंहपुर

14 नवंबर
सेमरिया - रीवा 
राजनगर व चंदला -छतरपुर
अटेर/भिंड - भिंड
ग्वालियर -(ग्वालियर पूर्व व साउथ विधानसभा हेतु)

15 नवंबर मध्यप्रदेश
पवई - पन्ना
अशोकनगर वि सभा - अशोकनगर
बैरसिया -भोपाल
छिंदवाड़ा - छिंदवाड़ा

राजस्थान 16 नवंबर

पीपल्दा -कोटा जनपद
बूंदी - बूँदी जनपद
केकडी -अजमेर जनपद
पुष्कर -अजमेर जनपद
किशनगढ़ -अजमेर जनपद

18 नवंबर
आहोर -जालौर जनपद
सांचौर - जालौर जनपद
शिव - बाड़मेर जनपद
सिवाना -बालोतरा जनपद

राजगढ़  20 नवंबर
रामगढ़/कठुमर/अलवर -अलवर ग्रामीण जनपद
भरतपुर विसभा - भरतपुर
लालसोट-दौसा
आमेर-जयपुर 

21 नवंबर
मावली/वल्लभ नगर हेतु -उदयपुर जनपद
डूंगरपुर जनपद
चित्तौड़गढ़ जनपद
शाहपुरा -भीलवाड़ा जनपद
भीलवाड़ा विसभा - भीलवाड़ा

22 नवंबर
जोधपुर शहर
नोखा - बीकानेर 
डीडवाना -नागौर
रतनगढ़ -चूरू जनपद
तिजारा -अलवर जनपद

23 नवंबर
झोटवाड़ा विधानसभा रोडशो जनसभा(राज्यवर्धन सिंह राठौर हेतु)- जनपद जयपुर
राजाखेड़ा - जनपद धौलपुर

राज्यों के विधानसभा चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी सीएम योगी आदित्यनाथ की बढ़ी डिमांड यह बताने के लिए काफी है कि कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता कैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इस दौरान वह पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लागू की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ डबल इंजन सरकार के फायदे बताकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आए हैं. 

Dj Ban in UP: DJ बजा तो नहीं पढ़ेंगे निकाह, उलेमाओं का नया फतवा बना मुसीबत

Trending news