Azamgarh: धर्मांतरण करा रहे 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1358958

Azamgarh: धर्मांतरण करा रहे 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

UP News: आजमगढ़ में धर्मांतरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने 3 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से 4 बाइबिल भी बरामद की गई हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला...

Azamgarh: धर्मांतरण करा रहे 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh)  जिले में धर्मांतरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक दिन पहले ही सिधारी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण मामले में गिरफ्तारी की गई थी. वहीं, जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में फिर धर्मांतरण कराने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही पुलिस जमुआ सागर गांव पहुंची. जहां पुलिस ने 3 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से 4 बाइबिल भी बरामद की गई हैं.  इस मामले में 5 अज्ञात और 3 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नहीं रुक रहा धर्मांतरण
जानकारी के मुताबिक बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जमुआ सागर गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. निवासी सनोज के घर प्रार्थना सभा आयोजित होती थी. जहां प्रार्थना के नाम पर पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली थी. बता दें कि पुलिस को यह जानकारी भगतपुर गांव निवासी रामसिंह ने दी.

5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
जिसमें यह बात सामने आई कि रविन्द्र, महेन्द्र और सनोज कुमार के अलावा 5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसों का लालच देकर ईसाई मिशनरी के लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. पुलिस ने बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया. जिसमें विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021 के तहत रविन्द्र समेत 3 पुरुष और 2 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धर्मांतरण कराने वाले वांछित अभियुक्त जमुआ सागर गांव में मौजूद हैं. जो कहीं जाने की फिराक में हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा. इन अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मामले में विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य, साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news