उत्तराखंड में बदला मौसम: पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी, बढ़ी ठंड, यात्रा रुकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1226580

उत्तराखंड में बदला मौसम: पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी, बढ़ी ठंड, यात्रा रुकी

बारिश के बाद सिखों के पवित्र तीर्थ और दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है......जिस कारण यहां कड़कड़ाती सर्दी का सितम भी देखने को मिल रहा है. 

उत्तराखंड में बदला मौसम: पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी, बढ़ी ठंड, यात्रा रुकी

पुष्कर चौधरी/चमोली: उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण हेमकुण्ड साहिब में यात्रा को रोक दिया गया है. पिछले तीन दिनों से यहां का मौसम खराब है, जिसके चलते ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से हेमकुण्ड साहिब में एक फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. सोमवार सुबह से ही हेमकुण्ड साहिब में बर्फबारी हो रही है.बर्फबारी के चलते जबरदस्त ठंड बढ़ गई है. वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है.

तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश
बीते 3 दिनों से चमोली जनपद में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं 14 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद सिखों के पवित्र तीर्थ और दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है. बताते चलें यहां 3 दिनों से बर्फबारी देखने को मिल रही है जिस कारण यहां कड़कड़ाती सर्दी का सितम भी देखने को मिल रहा है. 

हिंदुस्तान में बस तीन माफिया हैं, मैं, अतीक और मुख्तार-अफसोस करो और शर्म करो-रामपुर में बोले आजम खान

जून के महीने में पहली बार इतनी बर्फबारी
जून के महीने में पहली बार इतनी ज्यादा बर्फबारी श्री हेमकुंट साहिब में देखने को मिल रही है. जहां आज 1 फीट के करीब बर्फबारी हो चुकी है.  वहीं इस समय यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं.  हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है इसलिए यात्रियों को घांघरिया और गोविंदघाट में ही रोका जा रहा है. वहीं बदरीनाथ धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. 

22 मई को खोले गए थे कपाट
बता दें कि भक्तों के लिए हेमकुण्ड साहिब के दरवाजे 22 मई को खोले गए थे. कपाट खोले जाने से लेकर अब तक यहां हजारों तीर्थयात्री आ चुके हैं. बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हेमकुण्ड की ओर जाने वाले रास्तों को रोक दिया गया है.  मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.बारिश को देखते हुए पर्यटन विभाग ने सर्तक रहने की अपील की है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 20 जून के बड़े समाचार

Watch live TV

Trending news