उत्तर प्रदेश (Etawah) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाँ फेरों के दौरान दुल्हे की सच्चाई जानकार दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया.
Trending Photos
इटावा: उत्तर प्रदेश (Etawah) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाँ फेरों के दौरान दुल्हे की सच्चाई जानकार दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन के अचानक शादी से मना करने पर लड़के के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में परिवारवालों ने पकड़ा, लड़के ने लड़की को झूठे केस में फंसाया
यह था पूरा मामला
यूपी के इटावा बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव बनकटी खुर्द गांव में एक शादी समारोह में फेरों के वक्त दूल्हे को मिर्गी का दौरा आ जाने के कारण दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद मंडप में सबके होश उड़ गए. इसके साथ ही बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस विदा हो गई.
दुल्हन को सिंदूर लगाया और चल बसा दूल्हा,शादी के कुछ घंटों में हमचा कोहराम
शादी से पहले नहीं बताई हती बात
दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी उर्फ रश्मि की शादी औरैया जिले के सारी गांव के रोहित उर्फ बिक्रम, पुत्र राजेंद्र सिंह के साथ तय हुई थी. एवरन सिंह ने कहा कि उस समय लड़के के परिजनों ने इस बात की जरा भी जानकारी नहीं दी थी.
मिर्गी का दौरा बना शादी न करने का कारण
पारिजनों ने बताया उन्होंने खूब धूमधाम और अच्छे से पूरी बारात का स्वागत किया और जयमाला भी हुई. यहाँ तक सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन, मंडप में जब सात फेरों की रस्म की जा रही थी उसी दौरान रोहित को दौरे पड़ने लगे और वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. जब इस बात की जानकारी लड़की पक्ष ने दुल्हे के परिजनों से ली तो उन्होंने बताया कि रोहित मिर्गी के मर्ज से पीड़ित है.
बेटी ने किया शादी से इंकार
दुल्हन की जानकरी के अनुसार उसने बताया उसकी शादी रोहित से तय होने के बाद लगातार फोन पर बात होती थी. लेकिन, रोहित ने कभी भी उसे अपने इस मर्ज के बारे में नहीं बताया था. जयमाला के बाद जब सात फैरो के लिए दोनों एक साथ बैठे थे तो रोहित को अचानक मिर्गी के दौरे पड़ने लगे. इसी चीज को देखकर दुल्हन ने रोहित से शादी करनें के लिए साफ़ मना कर दिया.
WATCH: भगत सिंह की भतीजी ने बताया-भगत सिंह की फांसी से पहले किया गया था ये टोटका