युवक ने बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से पकड़वाने की दी धमकी. मासूम बच्चे ने परिजनों को बिना बताए युवक को दे दिए पैसे.
Trending Photos
अली मुक्ता कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले पैसे की जालसाजी का मामला सामने आया है. जहां एक शातिर युवक ने मासूम बच्चे को ब्लैकमेल किया. बच्चे पर चोरी का मोबाइल रखने का आरोप लगाकर 75 हजार रुपए ऐंठ लिए. बच्चा कक्षा 4 का छात्र बताया जा रहा है. मामला सामने आने पर परिवार वालों के होश उड़ गए.
क्या है पूरा मामला
पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा स्थित नई मियां का पुरवा गांव का रहने वाला लड़का कक्षा 4 का छात्र है. परिजनों ने बताया कि बच्चे के पास एक किपैड वाला मोबाइल था. कस्बे के रहने वाले एक युवक ने बच्चे को अपने झांसे में ले लिया. युवक ने बच्चे को धमकाते हुए इल्जाम लगाया कि वह उसका मोबाइल है. अगर बच्चा उसको पैसे नहीं देगा तो वह पुलिस से शिकायत कर बच्चे को जेल भिजवा देगा. इस बात से डर कर बालक ने मां-बाप को बिना बताए घर में रिश्तेदार के इलाज के लिए रखे 75 हज़ार रुपए युवक को दे दिए. परिजनों ने जब रिश्तेदार को इलाज के लिए पैसे भेजने के लिए अलमारी खोली तो उसमें पैसे नही थे. पिता ने बालक से पूछा तो उसने पूरी बात बताई. जानकारी होते ही पिता ने इसकी शिकायत पिपरी पुलिस से की है.
पुलिस ने दी जानकारी
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बच्चे को डराकर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरु कर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी मामले की तफ्तीश की जा रही है.