Meerut: सरूरपुर थाना इलाके में गोकशी की घटना सामने आने के बाद गुस्साए विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं (VHP and Bajrang Dal) ने थाने में कई घंटे धरना दिया था.
Trending Photos
पारस गोयल/मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) के सरूरपुर (Sarurpur) में बीते कई दिनों से गोकशी की शिकायतें मिल रही थीं. एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान (SSP Meerut Rohit Singh Sajwan) ने एक्शन लेते हुए इस मामले में हर्रा चौकी प्रभारी संजय कुमार (sanjay Kumar) समेत चार सिपाहियों को सस्पेंड (four constables suspended) कर दिया.
गोकशी पर पुलिस का बड़ा एक्शन
गोकशी की घटना को लेकर एसएसपी ने एसपी देहात केशव कुमार (Sp dehat Kesav kumar) से पूरी रिपोर्ट मांगी थी. एसपी देहात ने चौकी के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसके बाद एसएसपी ने हर्रा चौकी प्रभारी दरोगा संजय कुमार समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया. बता दें कि सरूरपुर थाना इलाके में गोकशी की घटना सामने आने के बाद गुस्साए विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं (VHP and Bajrang Dal) ने थाने में कई घंटे धरना दिया था.
हिंदू संगठनों में आक्रोश, एसपी देहात ने समझाया
गुरुवार को जसड़ के जंगल, शुक्रवार को मैनापूठी गांव के जंगल में गोकशी (cow slaughter in the forest) की वारदात सामने आई थी. जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. भारी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मैनापूठी में सरधना-बिनौली रोड पर जाम लगाकर बैठ गए. कई घंटे तक धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गोकशी करने वाले लोग थाना पुलिस के साथ-साथ हिंदू संगठन (Hindu organization) के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर कोई सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. शुक्रवार देर शाम मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. हर्रा पुलिस चौकी (Harra Police Station) के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया.
Ayodhya: डिप्टी सीएम केशव मौर्य की सुरक्षा में चूक, पटरी दुकानदारों ने काफिले को रोका