Muzaffarnagar: कन्हैया लाल कांड की तर्ज पर मुज्जफरनगर में टेलर को धमकी, एक्शन में योगी की पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1317669

Muzaffarnagar: कन्हैया लाल कांड की तर्ज पर मुज्जफरनगर में टेलर को धमकी, एक्शन में योगी की पुलिस

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अभी राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड की यादें पुरानी नहीं हुई हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक टेलर को धमकी भरा खत मिला है. पत्र में कन्हैया लाल और नुपूर शर्मा का जिक्र करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है.

Muzaffarnagar: कन्हैया लाल कांड की तर्ज पर मुज्जफरनगर में टेलर को धमकी, एक्शन में योगी की पुलिस

नीरज त्यागी/मुज्जफरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक टेलर को उदयपुर के कन्हैया लाल जैसी ही धमकी दी गई है. बुधवार को टेलर को धमकी भरा गुमनाम पत्र मिला है. यह पत्र उसकी दुकान में भेजा गया था. टेलर का कहना है कि पत्र में लिखा है कि बहुत बड़ा देश भक्त बनता है,नूपुर बहाना होगा, कन्हैया की तरह निशाना होगा ,बचेगा नहीं भाग सकता है तो भाग. पीड़ित नरेंद्र सैनी मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला है. उसे 24 अगस्त की सुबह दुकान के अंदर से एक धमकी भरा पत्र मिला है. नरेंद्र सैनी ने नगर कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित टेलर मास्टर का कहना है की उसने तो सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई सामग्री डाली भी नहीं है फिर इस धमकी भरे पत्र का क्या मतलब हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Baghpat: सोना मत सांप डस लेगा, सोते लोगों को शिकार बनाने वाले सांप को लेकर बुलाई पंचायत

दुकानदार एक साथ पहुंचे थाने

नरेंद्र सैनी का कहना है कि उसने सुबह जैसे ही दुकान का दरवाजा खोला तो उसके नीचे पत्र पड़ा था. इसके बाद हम सभी दुकानदार एकजुट होकर थाने गए. पुलिस से हमने लिखित शिकायत की है. सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के मुताबिक थाने में एक लिखित तहरीर दी गई है, जिसमें इनके द्वारा बताया गया है की किसी के द्वारा इनकी दुकान में धमकी भरा पत्र डाला गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुछ समय पहले भी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लोगों को इसी तरह धमकी भरे फोन और खत मिलते रहे हैं. हालांकि सभी मामलों में पुलिस की सख्ती के बाद इस तरह के मामलों में रोक लग गई थी. अब देखना ये है कि मुज्जफरनगर में एक टेलर को जान से मारने की धमकी के पीछे कौन है. 

Trending news