UP Doctor Transfer List : यूपी में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले, स्वास्थ्य विभाग ने किया भारी फेरबदल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1486973

UP Doctor Transfer List : यूपी में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले, स्वास्थ्य विभाग ने किया भारी फेरबदल

UP Doctor Transfer List : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले किए हैं. इनमें सीएचसी, पीएचसी औऱ जिला अस्पताल में तैनाती बदलेगी.

UP Doctor Transfer

UP Doctor Transfer List 2022 : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं. इनमें से यूपी के सभी 75 जिलों के बड़े डॉक्टरों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं. इससे कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ स्तर पर भी तबादले किए गए थे. चिकित्सकों के इन स्थानांतरण को लंबे समय से एक ही जिले में टिके स्वास्थ्यकर्मियों को हटाकर दूसरी जगह पर भेजने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है. 

प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक की ओर से ये लिस्ट जारी की गई है. जौनपुर, अमरोहा, कासगंज, कानपुर देहात, चित्रकूट, महराजगंज, सोनभद्र, महोबा समेत तमाम जिलों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमओ) के ट्रांसफर भी किया गया है. इनमें से कई को महानिदेशालय में प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पहले ही कह चुके हैं कि लापरवाह चिकित्साकर्मियों औऱ अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने रोजाना अस्पताल में आने वाले मरीजों का बुलेटिन तैयार करने का निर्देश भी दिया है. साथ ही डॉक्टरों की हाजिरी को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं. सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों के साथ मेडिकल कॉलेजों के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही है, ताकि पदों की कमी की वजह से मरीजों का इलाज कतई प्रभावित न हो.

यूपी स्वास्थ्य विभाग में 12 डॉक्टरों के हुए तबादले

डॉ रंजना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बछराया चिकित्सालय अमरोहा

डॉ सुरेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया आजमगढ़

डॉ तन्मय कक्कड़ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय डिबाई बुलंदशहर

डॉ शैली सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय हाथरस

डॉ पवन कुमार अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय महोबा

डॉक्टर भुवनेंद्र सागर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमसीएच विंग सोनभद्र

डॉक्टर कृष्ण कुमार राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय जौनपुर

डॉ संजीव कुमार सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय कासगंज

डॉक्टर खालिद रिजवान अहमद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय कानपुर देहात

डॉक्टर ओम प्रकाश भास्कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमसीएच विंग चित्रकूट

डॉक्टर अर्जुन प्रसाद भार्गव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय महाराजगंज

डॉ आनंद मोहन वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर

 

WATCH: साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस से भी ज्यादा डरावनी है बाबा वेंगा की ये 5 भविष्यवाणी

 

fallback

Trending news