Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के मुताबिक ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन आना बाकी है. वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए प्रयागराज हो सकता है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.
Trending Photos
लखनऊ: गोरखपुर से लखनऊ के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का संचालन शुरू हो सकता है. शनिवार को इस ट्रेन का रेक गोरखपुर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस दौरान वह वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं. ट्रेन के संचालन के लिए किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. गोरखपुर से लखनऊ के बीच अयोध्या होकर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है. इस ट्रेन के रेक चेन्नई स्थित इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए हैं. इन मॉर्डन कोचों में यात्री सुविधाएं भरपूर हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के मुताबिक ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन आना बाकी है. वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए प्रयागराज हो सकता है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.
ये है संभावित टाइमटेबल
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन की संभावित समय सारिणी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत गोरखपुर से यह ट्रेन दोपहर तीन बजे चलकर शाम 7.20 बजे लखनऊ और रात 10.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी प्रयागराज से सुबह 6.20 बजे चलकर सुबह 9.50 बजे लखनऊ और दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: सफाईकर्मी ने पत्नी को SDM बनाने दिन रात की मेहनत, अफसर बनते ही मैडम ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर गीता के शताब्दी वर्ष समारोह का समापन करेंगे. इस समारोह में उपस्थिति के लिए गीता प्रेस ने प्रधानमंत्री से समय मांगा था. इसके लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन तारीख तय नहीं थी. इस बीच गुरुवार को पीएमओ ने जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूचना भेज दी.
WATCH: हर किसी को भंडारा क्यों नहीं खाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं शास्त्र और विद्वान