AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) की तरफ से एम्स कल्याणी में ग्रुप 'ए' के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Trending Photos
AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) की तरफ से एम्स कल्याणी में ग्रुप 'ए' के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. एम्स द्वारा इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
1. प्रोफेसर : 25 पद
2. एडिशनल प्रोफेसर - 19 पद
3. एसोसिएट प्रोफेसर - 19 पद
4. असिस्टेंट प्रोफेसर - 26 पद
कुल पदों की संख्या - 89
अधिकतम आयु सीमा
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
AIIMS Recruitment 2022 Notification Link
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि पद के अनुसार दिए गए शैक्षिक योग्यता के बारे में पढ़ने के बाद ही वे उस पद के लिए आवेदन करें.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपए जमा करने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.