IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11246718

IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

IB Recruitment 2022:  इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ब्यूरो में खाली पड़े कुल 766 पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा.  

IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की तरफ से ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो में इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II, हलवाई कम कुक और केयरटेकर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ब्यूरो में खाली पड़े कुल 766 पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा.

महत्वपूर्ण तारीख
1. आवेदन शुरू होने की तारीख -  22 जून 2022
2. आवेदन करने की आखिरी तारीख - 19 अगस्त 2022

वैकेंसी डिटेल
1. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I - 70 पद
2. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II - 350 पद
3. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I - 50 पद
4. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II - 100 पद
5. सिक्योरिटी असिस्टेंट - 100 पद
6. जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I - 20 पद
7. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II - 35 पद
8. सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट) - 20 पद
9. हलवाई-कम-कुक - 9 पद
10. केयरटेकर - 5 पद
11. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) - 7 पद

इस पदों के लिए वे ऑफिसर्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद तीन साल का कूलिंग परीरियड पूरा कर लिया हो. इसके अलावा वो ऑफिसर एक से अधिक डेप्यूटेशन पर ना गया हो. ऐसे अभ्यर्थी अपना आवेदन नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं.

पता -  असिस्टेंट डायरेक्टर/G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021.

Trending news