Tongue Signs of Disease: जीभ में ऐसा क्या खास है, जिसे देखते ही बीमारी समझ जाते हैं डॉक्टर? आप भी जान लें राज
Advertisement
trendingNow11735367

Tongue Signs of Disease: जीभ में ऐसा क्या खास है, जिसे देखते ही बीमारी समझ जाते हैं डॉक्टर? आप भी जान लें राज

Tongue Signs of Disease: आपने कभी इस बात को नोटिस किया है कि डॉक्टर किसी मरीज की जीभ को देखकर उसकी बीमारी के बारे में कैसे पता लगा लेते हैं? यह डॉक्टरों का एक सीक्रेट है, जिससे वे बीमारी को पकड़कर उसका इलाज शुरू कर देते हैं. 

Tongue Signs of Disease: जीभ में ऐसा क्या खास है, जिसे देखते ही बीमारी समझ जाते हैं डॉक्टर? आप भी जान लें राज

How Doctors Identify Disease From the Color of the Tongue: जब कभी भी आप बीमार होते हैं तो डॉक्टर के पास जाने पर वे सबसे पहले आपकी जीभ को चेक करते हैं. इसके बाद दूसरे चेक अप करके वे इलाज शुरू करते हैं. आपने कभी सोचा है कि जीभ में ऐसा क्या है, जिसे देखकर डॉक्टर बीमारी का पता लगा लेते हैं. असल में जब शरीर बीमार होता है तो जीभ (Tongue) में अचानक कुछ बदलाव आ जाते हैं. उन बदलावों को देखकर डॉक्टर बीमारी के बारे में अंदाजा लगा लेते हैं. उसके बाद बाकी टेस्ट के जरिए बीमारी के बारे में कंफर्म होकर इलाज शुरू करते हैं. आज हम आपको जीभ से जुड़े उन्हीं 4 संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए डॉक्टर किसी भी शख्स की बीमारी को पकड़ लेते हैं. 

जीभ देखकर बीमारी की पहचान (Tongue Signs of Disease)

बाल जैसी चीज चिपकना

कई बार जीभ की गांठों को प्रोटीन धारीदार बना देता है. इसके चलते हमें ऐसा महसूस (Tongue Signs of Disease) होता है कि बाल जैसी बेहद बारीक कोई चीज जीभ पर चिपक गई हो. असल में धारीदार बारीक गांठ होती है, जो देखने में सफेद, भूरे या काले रंग जैसी लगती है. इस धारी में बैक्टीरिया के फंसने का खतरा रहता है. डॉक्टर जीभ पर इस तरह के रेशे को देखकर सेहत की खराबी का अंदाजा लगा लेते हैं. 

जीभ पर काला धब्बा होना

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक अगर जीभ का रंग काला (Black Spot on Tongue) नजर आए तो इसकी वजह आयरन की गोली ज्यादा खाना हो सकता है. कई बार फंगस इंफेक्शन या बैक्टीरिया पनपने की वजह से भी जीभ (Tongue Signs of Disease) पर काला धब्बा बन सकता है. अगर डॉक्टर को जीभ पर ऐसा संकेत दिखता है तो डॉक्टर उसके हिसाब से इलाज शुरू कर देते हैं. 

जीभ का लाल होना

अगर किसी व्यक्ति को बुखार या इंफेक्शन हो तो उसकी जीभ का रंग लाल (Red Tongue Indication) हो जाता है. शरीर में विटामिन बी-12 की कमी की वजह से भी जीभ (Tongue Signs of Disease) का रंग बदलकर लाल हो जाता है. डॉक्टर जीभ पर इस संकेत को देखकर बीमारी के बारे में समझ जाते हैं और उसी के हिसाब से ट्रीटमेंट शुरू करते हैं. 

जीभ का सफेद होना

जीभ पर अगर सफेद रंग के धब्बे (White Tongue Indication) दिखाई दें या उसका रंग पूरी तरह सफेद हो जाए तो वह शरीर में एनीमिया का लक्षण हो सकता है. जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, उनकी जीभ भी सफेद हो जाती है. Yeast infection की वजह से भी जीभ (Tongue Signs of Disease) का रंग सफेद हो जाता है. ऐसे में जीभ के रंग के आधार पर डॉक्टर बीमारी का अंदाजा लगा लेते हैं और उसके हिसाब से इलाज शुरू कर देते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news