Hair Shaving for Children: बच्चों के बाल मुंडवाने वक्त सावधानी जरूरी, वरना हो सकता है ऐसा नुकसान
Advertisement
trendingNow11579187

Hair Shaving for Children: बच्चों के बाल मुंडवाने वक्त सावधानी जरूरी, वरना हो सकता है ऐसा नुकसान

Child Care: आप अपने बच्चे के बाल कई बार मुंडवाते होंगे, लेकिन क्या वो सभी सावधानियां भी बरत रहे हैं, जो बेहद जरूरी हैं? आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा. 

Hair Shaving for Children: बच्चों के बाल मुंडवाने वक्त सावधानी जरूरी, वरना हो सकता है ऐसा नुकसान

Children Hair Shaving: भारत में बच्चे के जन्म के बाद मुंडन कराने का रिवाज है, वैस काफी लोग गर्मी में राहत दिलाने के लिए बेटी-बेटियों के बाल मुंडवाते है. ऐसा इसलिए भी किया जाता है क्योंकि बचपन में कई बच्चों के बाल पतले होते हैं, और हेयर ग्रोथ के लिए शेविंग को बेस्ट माना जाता है. बाल मुंडवाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ऐसा करने से पहले थोड़ी सावधानी भी बरतनी चाहिए, वरना आपके लाडले और लाडलियों को नुकसान भी पहुंच सकता है.

बच्चे का बाल मुंडवाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

1. ऐसा हो सकता है कि आप बच्चे के मुंडन को लेकर बड़े उत्साहित हों, या आपने इसके लिए वक्त निकालकर एक दिन तय किया हो, लेकिन अगर आपके बच्चे तो उस समय सर्दी-खांसी  या बुखार हो तो ये काम रोक दें.

2. बच्चे का बाल मुंडवाने के लिए हमें प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट को ही बुलाएं, नौसिखिया से काम कराने पर कट लगने का रिस्क बना रहता है.

3. इस बात को सुनिश्चित कर लें कि जिस ब्लेड का इस्तेमाल हो रहा है, वो नया और अच्छी क्वालिटी का है या नहीं, इसे डिसइंफेक्ट जरूर करें वरना संक्रमण का खतरा पैदा हो जाएगा.

4. जो हेयर एक्सपर्ट बच्चे का बाल हटा रहा है, उसके हाथ पूरी तरह साथ हो, उसे कोई स्किन डिजीज न हो और नाखून कटे हुए हों. 

5. बाल हटाने से पहले बच्चों को खाना खिला दें या पेट भर दूध पिला दें, क्योंकि अक्सर बाल कटाते वक्त बच्चा भूख के कारण रोने लगता है.

6. बाल मुंडवाने के बाद बच्चे को साफ पानी से नहला दें, ऐसा करने से उसके शरीर में चिपके हुए बाल पूरी तरह साफ हो जाएंगे.

7. बच्चों का स्कैल्प नाजुक होता है, इसलिए स्किन पर शैंपू का इस्तेमाल न करें, इसकी जगह दूध लगाएं.

8. बाल हटाने के तुरंत बाद उसके सिर पर तेल मालिश न करें, आप इसके लिए हल्के-फुलके कट को हील होने का इंतजार करें. 

9. अगर बच्चे के स्कैल्प पर स्किन प्रॉब्लम नजर आने लगे तो बिना देर किए किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाएं, और जरूरी जांच कराएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news