सिर्फ 2 साल, तय था मौत का समय, 6 हफ्ते में 53 साल की महिला ने ऐसे जीती ब्रेस्ट कैंसर से जंग
Advertisement
trendingNow12608498

सिर्फ 2 साल, तय था मौत का समय, 6 हफ्ते में 53 साल की महिला ने ऐसे जीती ब्रेस्ट कैंसर से जंग


How To Cure Breast Cancer: हर साल लाखों औरतें ब्रेस्ट कैंसर से मौत की शिकार होती हैं. शुरुआती स्टेज में इलाज न मिलने के कारण यह कैंसर पूरे शरीर में फैलने लगता है, जो कि जिंदा रहने की संभावना को कम कर देता है. 

सिर्फ 2 साल, तय था मौत का समय, 6 हफ्ते में 53 साल की महिला ने ऐसे जीती ब्रेस्ट कैंसर से जंग

तीन साल पहले, 53 वर्षीय टीना विलिट्स को यह बताया गया था कि उनके पास केवल दो साल का वक्त है. लेकिन आज, वह कैंसर से पुरी तरह आजाद हैं और उनके पास एक नई जिंदगी है. फ्लोरिडा की इस मां और दादी ने 2022 में अपने शरीर में एक गांठ महसूस की, जो नॉर्मल ममोग्राफ के कुछ ही महीने बाद हुआ था. मार्च 2022 में उन्हें पता चला कि वह HER2 पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं, जो एक फैलने वाला कैंसर है. 

टीना को यह भी बताया गया था कि उनके शरीर में कैंसर बहुत फैल चुका है और अब मास्टेक्टॉमी पॉसिबल नहीं है. उन्हें कीमोथेरेपी से इलाज दिया जा रहा और डॉक्टर ने उन्हें बचे हुए समय का आनंद लेने की सलाह दे दी थी. लेकिन टीना ने हार मानने का नाम नहीं लिया.

इम्यूनोथेरपी से मिली नई उम्मीद

फॉक्स न्यूज को दिए विडियो इंटरव्यू में टीना ने बताया कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के बाद इम्यूनोथेरपी नामक एक वैकल्पिक इलाज के बारे में सुना. इम्यूनोथेरपी शरीर की इम्यून सिस्टम को कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और उन्हें खत्म करने के लिए ट्रेनिंग देती है. इसके बाद टीना और उनके पति ने कैलिफ़ोर्निया के डॉ. जेसन आर. विलियम्स से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें नया इलाज दिया, जिसमें इम्यूनोथेरपी, सप्लीमेंट्स और क्रायोएब्लेशन (ठंडे गैसों का उपयोग कर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करना) शामिल था.

इसे भी पढ़ें- क्या ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट निकालना जरूरी है? डॉ. से जानें Breast Cancer से जुड़े 4 जरूरी सवालों के जवाब

 

इलाज से सिर्फ छह सप्ताह में कैंसर गायब

टीना के लिए छह हफ्तों बाद एक PET स्कैन ने चमत्कारी नतीजे दिए. उनका कैंसर पूरी तरह से गायब हो चुका था. टीना अब स्वस्थ हैं. वह रोजाना व्यायाम करती हैं और अपने परिवार के साथ जीवन का आनंद ले रही हैं. उन्हें अब विश्वास है कि कैंसर उनके जीवन से पूरी तरह से हट चुका है.

इम्यूनोथेरपी का भविष्य

डॉ. विलियम्स का मानना है कि इम्यूनोथेरपी भविष्य में कैंसर के इलाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने वाला है. वह कहते हैं, "हमारा लक्ष्य पहले ट्यूमर को सीधे निशाना बनाना है, और इम्यूनोथेरपी को उस पर इंजेक्ट करना है." उन्होंने यह भी बताया कि इस तकनीक से कैंसर के इलाज में लंबी और स्थायी सफलता मिल सकती है.

महिलाओं को जागरूक करने में जुटी टीना

आज टीना का मिशन है कि इस उपचार के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जानकारी मिले. वह कहती हैं कि कई महिलाएं नहीं जानतीं कि यह इलाज मौजूद है. अगर हम यह जानकारी फैलाते हैं, तो हम सैकड़ों महिलाओं की जान बचा सकते हैं.  टीना ने यह भी कहा कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मुझे यह मौका मिलेगा. अगर मैं पारंपरिक इलाज के रास्ते पर चलती रहती, तो आज मेरी स्थिति क्या होती, यह मुझे सोचकर डर लगता है.

इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर से एक कदम रहें आगे, इस उम्र में आते ही करवाएं करवाएं टेस्ट

 

Trending news