Advertisement
trendingPhotos2040489
photoDetails1hindi

महज 40 हजार में घूम सकते हैं Vietnam, जानिए यहां की 5 टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

Top 5 Tourist Destinations in Vietnam: नए साल की शुरुआत हो गई है और सर्दियां भी कड़ाके की पड़ रही है. इस मौसम में अक्सर लोगो पहाड़ों और बर्फ का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन की ट्रिप करते हैं. ट्रिप प्लान करते ही सबसे पहले सवाल आता है कि कहां जाएं. अगर आप कम पैसों में इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो वियतनाम अच्छा विकल्प हो सकता है. वैसे तो वियतनाम घूमने के लिए किसी मौमस की जरूरत नहीं है लेकिन लोग दिसंबर-जरवरी का महीना यहां जाना पसंद करते हैं. वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. आज हम आपको वियतनाम की कुछ जगह बताएंगे जो घूमने के लिए काफी अच्छी होंगी.

1. हा लॉन्ग बे

1/5
1. हा लॉन्ग बे

वियतनाम के सबसे अच्छे नजारे देखने के लिए हा लॉन्ग बे से बेहतर कोई जगह नहीं है. इस जगह का नाम यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है. यहां पर समुद्र हैं जहां आप बोटिंग कर सकते हैं और बोटिंग के दौरन कई शानदार नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर गुफाएं भी बनी हुई हैं जहां पर आप एक नया एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं.

 

2. गोल्डन ब्रिज

2/5
2. गोल्डन ब्रिज

ये ब्रिज दुनिया के सबसे शानदार स्ट्रक्चर में से हैं. ये एक 150 मीटर और समुद्र तल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर बना है जिसे देखने लोगों बहुत दूर-दूर से आते हैं. इस ब्रिज से पहाड़ियों का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है. ये पुल एक साल में बनकर तैयार हुआ है. इस गोल्डन ब्रिज को दो हाथों ने थाम रखा है और देखने में इसका डिजाइन काफी मनमोहक लगता है.

 

3. हा गियांग

3/5
3. हा गियांग

हा गियांग वियतनाम की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. यहां का शांत माहौल और पहाड़ों की खूबसूरती लोगों को खुद खींच ले आती है. वियतनाम की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस जगह पर जाना बिल्कुल भी न भूलें.

 

4. बा बे नेशनल पार्क

4/5
4. बा बे नेशनल पार्क

वियतनाम में जंगल के नजारे देखने के लिए आप बा बे नेशनल पार्क जा सकते हैं. यहां पर ट्रेकिंग, बोटिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज का आप मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा नाइट स्टे करने के लिए ये जगह बेस्ट है.

 

5. सापा

5/5
5. सापा

सापा वियतनाम की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. अगर आप मानसिक शांति पाना चाहते हैं तो सापा घूमने आ सकते हैं. यहां पर काफी मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं और इसके साथ-साथ आप ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़