पिछले कुछ सालों में रिलेशनशिप के नए-नए ट्रेंड सामने आ रहे हैं. ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’ और ‘कैजुअल डेटिंग’ के बाद अब ‘सिचुएशनशिप’ तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह ट्रेंड खासकर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
Trending Photos
पिछले कुछ सालों में रिलेशनशिप के नए-नए ट्रेंड सामने आ रहे हैं. ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’ और ‘कैजुअल डेटिंग’ के बाद अब ‘सिचुएशनशिप’ तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह ट्रेंड खासकर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन सवाल यह है कि सिचुएशनशिप आखिर होता क्या है? यह किस तरह के रिश्ते को दर्शाता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं? आइए जानते हैं इस नए रिलेशनशिप स्टाइल के बारे में विस्तार से.
सिचुएशनशिप एक ऐसा रिलेशनशिप है, जो दोस्ती और कमिटेड रिलेशनशिप के बीच का एक अनिश्चित रिश्ता होता है. इसमें दो लोग एक-दूसरे के साथ रोमांटिक और इंटिमेट होते हैं, लेकिन उनके रिश्ते की कोई ठोस परिभाषा या भविष्य की प्लानिंग नहीं होती. इसे आप 'No Label Relationship' भी कह सकते हैं, जहां प्यार, साथ बिताया गया समय और इमोशनल कनेक्शन तो होता है, लेकिन कोई ऑफिशियल कमिटमेंट नहीं होती.
क्यों पॉपुलर हो रहा है सिचुएशनशिप ट्रेंड?
आज की तेज-तर्रार लाइफस्टाइल, करियर प्रेशर और फ्रीडम को ज्यादा महत्व देने की सोच के कारण लोग अब पारंपरिक रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहते. खासतौर पर Gen Z और मिलेनियल्स इस ट्रेंड को ज्यादा फॉलो कर रहे हैं क्योंकि इसमें किसी भी तरह की एक्सपेक्टेशन या ज़िम्मेदारी नहीं होती.
सिचुएशनशिप के फायदे
* कोई दबाव नहीं: इसमें कमिटमेंट की टेंशन नहीं होती, जिससे लोग अपने करियर और पर्सनल लाइफ को ज्यादा फ्रीडम से मैनेज कर पाते हैं.
* मोशनल और फिजिकल कनेक्शन: सिचुएशनशिप में लोग एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, जिससे अकेलापन महसूस नहीं होता.
* कोई हार्टब्रेक नहीं: क्योंकि इसमें पहले से ही कोई वादा या लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट नहीं होता, इसलिए ब्रेकअप का डर कम होता है.
सिचुएशनशिप के नुकसान
* असुरक्षा की भावना: बिना किसी स्पष्ट रिश्ते की परिभाषा के, एक पार्टनर खुद को असुरक्षित और कन्फ्यूज महसूस कर सकता है.
* इमोशनल बर्डन: सिचुएशनशिप में अगर एक पार्टनर ज्यादा जुड़ जाता है, लेकिन दूसरा आगे बढ़ जाता है, तो यह दर्दनाक हो सकता है.
* भविष्य को लेकर अनिश्चितता: ऐसे रिश्तों का कोई तय भविष्य नहीं होता, जिससे लोग मानसिक तनाव में आ सकते हैं.
क्या सिचुएशनशिप सही है या गलत?
यह पूरी तरह से व्यक्ति की पसंद पर निर्भर करता है. अगर आप किसी गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं और सिर्फ कंपनी चाहते हैं, तो सिचुएशनशिप आपके लिए सही हो सकता है. लेकिन अगर आप इमोशनली जल्दी जुड़ जाते हैं और लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप चाहते हैं, तो यह आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है.