कॉलेज के दोस्त छूट सकते हैं पीछे, अगर फेयरवेल के दिन नहीं करेंगे ये 6 काम
Advertisement
trendingNow12606120

कॉलेज के दोस्त छूट सकते हैं पीछे, अगर फेयरवेल के दिन नहीं करेंगे ये 6 काम

फेयरवेल के दिन किए गए ये छोटे-छोटे काम आपकी दोस्ती को लंबा बनाए रख सकते हैं. याद रखें कि कॉलेज के दोस्त आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत हिस्से हैं. उन्हें पीछे न छोड़ें, बल्कि साथ लेकर चलें.

कॉलेज के दोस्त छूट सकते हैं पीछे, अगर फेयरवेल के दिन नहीं करेंगे ये 6 काम

College Friendship: कॉलेज का फेयरवेल दिन हमेशा खास होता है. दोस्तों के साथ बिताए गए पलों को याद करके दिल भारी हो जाता है. लेकिन यही वो दिन होता है, जब आप अपनी यादें मजबूत बना सकते हैं. अगर आपने ये 5 काम नहीं किए, तो हो सकता है कि कॉलेज के दोस्त जिंदगी के सफर में पीछे छूट जाएं.

फेयरवेल के दिन क्या करें?

1. खुलकर अपने दिल की बात कहें
फेयरवेल का दिन उन बातों को कहने का सही मौका होता है जो आप हमेशा कहना चाहते थे. किसी दोस्त ने आपके बुरे दिनों में साथ दिया हो या किसी ने आपकी मदद की हो, तो शुक्रिया कहना न भूलें.। जो बातें अंदर ही अंदर रह जाएंगी, वो बाद में पछतावा बन सकती हैं।

2. ग्रुप फोटो जरूर लें
फेयरवेल के दिन दोस्तों के साथ एक अच्छी ग्रुप फोटो लेना न भूलें. ये तस्वीरें आपकी यादों को हमेशा ताजा रखेंगी. जब आप पुरानी तस्वीरें देखेंगे, तो वो पल फिर से जीने का एहसास होगा और फ्रेंड से दोबारा मिलने का मन करेगा.

3. कुछ खास गिफ्ट दें
अपने दोस्तों को उनकी पसंद के मुताबिक कुछ छोटा लेकिन खास गिफ्ट दें. ये गिफ्ट आपके और उनके रिश्ते की गहराई को हमेशा याद दिलाएगा. ये एक ऐसी निशानी होगी जिसे देखकर वो आपको याद करेंगे.

4. वादे निभाने का इरादा करें
फेयरवेल पर कई बार दोस्त वादा करते हैं कि वो संपर्क में रहेंगे, लेकिन समय के साथ यह वादे टूट जाते हैं. कोशिश करें कि जो भी वादा करें, उसे निभाने का इरादा रखें. रेग्युलर टॉक को अपनी आदतों में शुमार करने का इरादा करें

5. आखिरी बार मिलकर दिल खोलकर हंसें
फेयरवेल का दिन आखिरी बार साथ में हंसने और मस्ती करने का मौका होता है. इस दिन का पूरा आनंद लें और दिल खोलकर हंसें। जिंदगी आगे बढ़ती जाएगी, लेकिन ये हंसी और खुशी भरे पल हमेशा याद रहेंगे.

6. कॉन्टैक्ट डिटेल
अगर आपने कॉलेज में रहते हुए अपने दोस्तों की पूरी जानकारी नहीं रखी है, तो फेयरवेल के दिन कॉन्टैक्ट नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट और घर का पता जरूर जान लें. इससे फ्यूचर में संपर्क करने में कोई दिक्कतें नहीं आएंगी.

Trending news