Trending Photos
Matrimonial Fraud In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बह्राइच जिले के एक युवक ने शादी की तलाश में एक महिला से मुलाकात की, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसने उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. यह मामला एक शादी के नाम पर ठगी का है, जिसमें युवक ने अपनी मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा एक महिला को दे दिया, जो बाद में गायब हो गई.
यह भी पढ़ें: चीनी-चायपत्ती नहीं, तेल में मसाला भूनकर बनती हैं 'ऑयल टी', अजीबोगरीब है यहां का रिवाज
प्रदीप कुमार नाम के युवक ने अपने परिवार की मदद से शादी के लिए एक लड़की ढूंढनी शुरू की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसकी शादी की तैयारी रुक गई. एक दिन प्रदीप को एक अखबार में एक विज्ञापन दिखाई दिया, जिसमें शादी के लिए लोगों से संपर्क करने को कहा गया था. इस विज्ञापन में एक फोन नंबर दिया गया था, जिस पर प्रदीप ने कॉल किया. फोन उठाने वाली महिला का नाम खुशबू देवी था. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी, और खुशबू ने प्रदीप से पैसों की मांग करना शुरू कर दिया.
यूपी के बह्राइच में ठगी का शिकार हुआ युवक
शुरुआत में प्रदीप ने पैसे देने से इनकार किया, लेकिन बाद में वह खुशबू के झांसे में आ गया और उसने 10,000 रुपये खुशबू के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद खुशबू ने अलग-अलग किस्तों में कुल 1.7 लाख रुपये प्रदीप से हड़प लिए. फिर अचानक खुशबू का फोन बंद हो गया और वह गायब हो गई.
महिला ने 1.7 लाख रुपए किए हड़प
इस घटना से हैरान प्रदीप ने पहले पूर्व जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से शिकायत की, जिसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया. हालांकि, दो साल हो जाने के बावजूद खुशबू देवी का कोई सुराग नहीं मिला है. प्रदीप अब लगातार पुलिस स्टेशन जाकर या तो खुशबू को दिए हुए पैसे वापस मांगता है या उससे शादी करने की गुहार करता है.
यह भी पढ़ें: अगली बार जब केला खाएं तो उससे पहले ये बात पक्का जान लें, वरना पछताएंगे
कुछ ऐसी ही घटना हो चुकी है पहले भी
वहीं, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भाई और बहन ने आपस में शादी कर ली, जबकि कई अन्य विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी फिर से करवाई, ताकि उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाले नए शादीशुदा जोड़ों के लिए दिए जाने वाले लाभ का फायदा मिल सके. यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम ने जांच का आदेश दिया.
यह धोखाधड़ी मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत की गई थी, जिसमें नवविवाहित जोड़ों को सरकार से 35,000 रुपये का बैंक ट्रांसफर, 10,000 रुपये की आवश्यक सामग्रियां और शादी के खर्च के लिए 6,000 रुपये दिए जाते हैं.