साल 2125 तक वोट कर दिए क्या भाई? उंगली पर इतनी स्याही देखी तो लोगों ने यूं लिए मजे
Advertisement
trendingNow12634857

साल 2125 तक वोट कर दिए क्या भाई? उंगली पर इतनी स्याही देखी तो लोगों ने यूं लिए मजे

Strange Incident In Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को हुए थे और एक अजीब घटना ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा. जब वोटर्स अपनी उंगली पर लगी स्थायी स्याही दिखाकर गर्व से फोटो खींच रहे थे, तब एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा.

 

साल 2125 तक वोट कर दिए क्या भाई? उंगली पर इतनी स्याही देखी तो लोगों ने यूं लिए मजे

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को हुए थे और एक अजीब घटना ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा. जब वोटर्स अपनी उंगली पर लगी स्थायी स्याही दिखाकर गर्व से फोटो खींच रहे थे, तब एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. तस्वीर में एक वोटर की तर्जनी वाली उंगली पर स्याही का अजीब ढंग से ज्यादा लगाव देखा गया, जिससे लोगों में सवाल उठने लगे कि ऐसा क्या हुआ वोटिंग के दौरान. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और इसे 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, तेहलका वोटिंग जो और भी ध्यान आकर्षित कर रहा था.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल कमेंट्स

इस फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "भाई तूने स्याही के डिब्बे में उंगली डाली थी क्या?" वहीं, एक और यूजर ने सवाल किया, "भाई, कितने लोगों की तरफ से वोट दिया है?"

 

 

कुछ और लोगों ने हंसी मजाक में लिखा, "भाई ने 2125 तक वोट कर दिए." एक यूजर ने लिखा, "जब पूरे गांव वालों की तरफ से एक ही आदमी वोट देने जाए." इस अजीब पोस्ट ने लोगों को बहुत हंसी में डाल दिया और उन्होंने इस पर कई तरह के मजेदार और चुटीले कमेंट किए.

 

क्या हुआ था उस अजीब घटना में?

यह घटना तो एक मजाक बन गई, लेकिन वहीं 4 फरवरी को एक और अजीब घटना घटी. गांधी नगर, पूर्वी दिल्ली में एक 40 साल के व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि उसकी उंगली चुनाव से पहले स्याही से रंग दी गई थी. हालांकि, पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसकी उंगली पर कोई स्याही नहीं थी और वह व्यक्ति नशे में था. पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई, जो कैलाश नगर का निवासी था और पहले से लगभग 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इस घटना ने भी पुलिस और चुनाव अधिकारियों को चौंका दिया.

 

Trending news