चेन्नई के बाढ़ में फंस गया कुत्ता, जान बचाने के लिए कूद पड़ा ये शख्स; लोग बोले- इंसानियत जिंदा है
Advertisement
trendingNow11998363

चेन्नई के बाढ़ में फंस गया कुत्ता, जान बचाने के लिए कूद पड़ा ये शख्स; लोग बोले- इंसानियत जिंदा है

Michaung Cyclone: मिचौंग चक्रवात की वजह से चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे पूरा शहर तहस-नहस होता हुआ नजर आ रहा है. कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.

चेन्नई के बाढ़ में फंस गया कुत्ता, जान बचाने के लिए कूद पड़ा ये शख्स; लोग बोले- इंसानियत जिंदा है

Chennai Cyclone Michaung: मिचौंग चक्रवात की वजह से चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे पूरा शहर तहस-नहस होता हुआ नजर आ रहा है. कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. चेन्नई के निचले इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई और कई हिस्से अभी भी जलमग्न हैं. यहां का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. हालांकि, इस दौरान जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए इंसानों से उम्मीद लगाए बैठे हैं. अच्छी बात यह है कि इंसान इन बेजुबां जानवरों की भी मदद करने के लिए आगे आए और इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चेन्नई के बाढ़ में फंसा आवारा कुत्ता तो फिर

एक्स पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो आदमी सड़क के किनारे फंसे दो कुत्तों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा, "इंसानियत अभी भी जिंदा है. थैंक्यू रेस्क्यू टीम." जैसा कि हम क्लिप में देख सकते हैं कि दो कुत्ते चेन्नई के किसी इलाके में फंसे हुए हैं. फिर दो लोग गाड़ी लेकर उसके पास आते हैं और उसे गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं. घुटने तक भरे हुए पानी में उन्होंने कुत्तों की जान बचाई, जो ठिठुर रहे थे. कई सारे लोगों ने इंसानियत और उनके प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

 

 

 

वीडियो पर लोगों के आए दिल छू लेने वाले रिएक्शन

वीडियो पर कई लोगों ने दिल छू लेने वाली बातें लिखी. एक यूजर ने लिखा, "बेजुबां जानवरों की मदद करना कितनी अच्छी बात है." कमेंट में एक गाय और उसके बछड़े को बचाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इसी तूफान में एक गाय अपने बछड़े को जन्म देने के बाद कहीं जाकर रुकी. बछड़े और गाय माता को सुरक्षित पहुंचाया गया." एक यूजर ने लिखा, ''इन बेजुबान जानवरों की मदद करके बहुत अच्छा लगा होगा.'' दूसरे ने कमेंट किया, "बेहद ही प्यारा है ये वीडियो. इससे शुद्ध संतुष्टि मिलती है." ऐसे ही कई सारे लोगों ने अपने रिएक्शन दिए. 

Trending news