Trending video: पैराग्लाइडिंग करते हुए एक शख्स का लाइटर मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे मजाकिया बताया तो किसी ने इसे अनोखा कहा. वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर शादी, डांस, एडवेंचर आदि के होते हैं. इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी पैराग्लाइडिंग कर रहे एक शख्स से हंसी मजाक में लाइटर मांगता है. वीडियो में वह कहता है, "भैया लाइटर है, लाइटर देना लाइटर." यह वीडियो काफी मजेदार बन गया है और लोगों को खूब हंसी आ रही है.
ये भी पढ़ें: असम में 'तांत्रिक प्रथा' पर बोलकर बुरे फंसे इन्फ्लूएंसर अभिषेक, एक्शन के डर से मांगी माफी
हवा में लाइटर मांगने की अजब हरकत
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और इसकी वजह है उसका मजेदार और चौंकाने वाला पल. एक शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहा होता है और जैसे ही वह नीचे आता है वहां खड़े लोग हंसी मजाक में उससे लाइटर मांग लेते हैं. "भैया लाइटर है, लाइटर देना लाइटर" कहते हुए वह शख्स पैराग्लाइडर से लाइटर मांगता है. इसके बाद पैराग्लाइडिंग करने वाला शख्स नीचे आकर अपनी पॉकेट से लाइटर निकालता है और उसे दे देता है. जैसे ही वह लाइटर दे चुका होता है, पैराग्लाइडर फिर से आसमान में उड़ जाता है और फिर वापसी के दौरान, वह उस आदमी से कहता है कि लाइटर वापस कर देना जब वह वापस आए. वीडियो में यह संदेश सुना जा सकता है: "वापस दे देना."
वायरल हुआ शख्स का हैरतअंगेज वीडियो
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर z.in.morjim हैंडल से शेयर किया गया है और खबर लिखने तक इसे 2,294,380 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के नीचे एक पिन की गई टिप्पणी में कहा गया है, "लोग विश्वास नहीं करेंगे लेकिन वह वापस आया और हमने लाइटर वापस कर दिया." एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, "उसने गिराया भी नहीं, उसने उसे अपने हाथ में दे दिया! शुद्ध कौशल और दिल." वीडियो पर एक और टिप्पणी में लिखा है, "ब्लिंकिट दिन-ब-दिन और भी ज़्यादा पागल होता जा रहा है।" एक तीसरी टिप्पणी में यह कहा गया, "भाई इसे आसानी से फेंक सकता था लेकिन उसे नीचे उतरने के अपने कौशल को दिखाना होगा." एक और उपयोगकर्ता ने मजाकिया तरीके से कहा, "कोल्डप्ले द्वारा सप्ताहांत के लिए भजन का उपयोग करने का अवसर खो दिया. गीत वास्तव में कहते हैं 'ओह देवदूत ऊपर से भेजा गया'."