Gutka Omelette: रजनीगंधा को अंडे मिलाकर बनाया 'गुटखा ऑमलेट', देखते ही लोग बोले- मरने की बहुत जल्दी है क्या?
Advertisement
trendingNow11910416

Gutka Omelette: रजनीगंधा को अंडे मिलाकर बनाया 'गुटखा ऑमलेट', देखते ही लोग बोले- मरने की बहुत जल्दी है क्या?

Gutka Omelette Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दुकान वाला रजनीगंधा मिलाकर ऑमलेट बना रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि रजनीगंधा पान मसाला को आमतौर पर गुटखा चबाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

 

Gutka Omelette: रजनीगंधा को अंडे मिलाकर बनाया 'गुटखा ऑमलेट', देखते ही लोग बोले- मरने की बहुत जल्दी है क्या?

Rajnigandha Gutka Omelette: आजकल लोग खानों में नए-नए टेस्ट पाने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडर्स द्वारा बनाए जाने वाले डिशेज का एक्सपीरियंस ले रहे हैं. उनके द्वारा किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट किसी को पसंद आ रहे तो किसी को बिल्कुल भी नहीं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दुकान वाला रजनीगंधा मिलाकर ऑमलेट बना रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि रजनीगंधा को आमतौर पर गुटखा चबाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से रजनीगंधा ऑमलेट को देखने के लिए लोग टूट पड़े. 

एक नई फूड ट्रेंड या खतरनाक प्रयोग?

इस एक्सपेरिमेंट को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं लेकिन क्या यह प्रयोग वास्तव में सुरक्षित है? रजनीगंधा में मौजूद तत्व हानिकारक हो सकते हैं. गुटखा में मौजूद तत्व न सिर्फ पाचन तंत्र को परेशान कर सकता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके अलावा, गुटखा में मौजूद कुछ तत्वों को कैंसरकारी भी माना जाता है. वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर ऑमलेट बनाने वाले दुकानदार ने पहले कुछ अंडे एक कटोरे में फोड़े और फिर उसके बाद साथ में मौजूद एक शख्स ने रजनीगंधा की पुड़िया खोलकर उसमें डाल दिया. फिर दुकानदार ने बाकी का प्रॉसेस फॉलो करके पूरा ऑमलेट बनाया.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

गुटखा ऑमलेट देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस एक्सपेरिमेंट को देखकर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा, "मार्केट में खाने की चीजों में मिलावट कम थी क्या इन्होंने गुटखा भी मिलाना शुरू कर दिया. कौन आएगा इनकी दुकान पर ऐसा अनहेल्दी ऑमलेट खाने." इस वीडियो को ट्विटर पर @dhaikilokatweet नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसे अब तक करीब 40 हजार व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक इंटरनेट यूजर ने मजाक में लिखा, "अरे पान मसाला को पहले खाना था और फिर उसमें थूक देना था."

Trending news