Trending Photos
Birthday Party In Government Collage: एक सरकारी कॉलेज के क्लासरूम में बर्थडे मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्र केक काट रहा है, जबकि दूसरा बीयर की बोतल खोल रहा है. हैरानी की बात ये है कि क्लास में एक टीचर भी मौजूद हैं. ये घटना गवर्नमेंट हनुमना कॉलेज के क्लासरूम के अंदर हुई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग छात्रों और टीचर दोनों के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो पर आ रहे कमेंट्स में लोग इस घटना से बेहद नाराज दिख रहे हैं.
क्या हो रहा है शिक्षा के मंदिर में?
वायरल वीडियो में एक छात्र केक काट रहा है तो दूसरा क्लासरूम में बीयर की बोतल खोल रहा है. सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का है कि पीछे एक टीचर भी खड़े हैं, जो ये सब देख रहे हैं लेकिन कुछ नहीं कर रहे. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, लोग छात्रों और शिक्षकों के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं.
शासकीय महाविद्यालय के क्लास रूम में छात्रों ने जमकर बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया। इस जश्न में छात्र छात्राओं के साथ महिला अथिति विद्वान भी शामिल रही। हद तो ये हो गई कि छात्रों ने महिला प्रोफेसर की मौजूदगी में बियर की बोतले खोलकर सेंपेन की तर्ज पर शेक किया और केक काटा। pic.twitter.com/0021H1PSDQ
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) February 13, 2025
सोशल मीडिया पर गुस्सा
जैसे-जैसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शिक्षा के मंदिर के दुरुपयोग पर निराशा और चिंता बढ़ती जा रही है. कई लोगों ने इस हरकत को "ज्ञान के मंदिर" के लिए गलत बताया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए विभाग में शिकायत दर्ज कराई है.
आपको बता दें कि अतिथि विद्वान रीना पांडेय का विवादित से गहरा नाता है. पिछले साल ही जब कॉलेज संचालित हुआ तभी इनकी नियुक्ति उच्च शिक्षा विभाग ने नियमों को ताक में रखकर कर दी. आरोप है कि अतिथि विद्वान रीना पांडेय यूपी की हैं और इनकी सुसराल बिहार में है. बावजूद इसके इनकी नियुक्ति एमपी में हुई है.
रीना पांडेय ने भी कुछ माह पहले प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग आरपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच प्राचार्य, केदार महाविद्यालय मऊगंज को सौंपी गई है. उन्हें दो दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए है. जांच पूरी होते ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
रिपोर्ट: अजय मिश्रा