भारतीय ट्रेन के टॉयलेट का विदेशी टूरिस्ट ने बनाया Video, इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिख दी ऐसी बात
Advertisement
trendingNow12492908

भारतीय ट्रेन के टॉयलेट का विदेशी टूरिस्ट ने बनाया Video, इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिख दी ऐसी बात

Train Toilet Video: हर साल दुनिया भर से हजारों विदेशी लोग हमारे देश का दौरा करते हैं. हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेने के लिए वे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आते हैं. कुछ विदेशी टूरिस्ट तो यहां महीनों तक रहते हैं ताकि वे हमारी संस्कृति के साथ घुलमिल जाएं.

 

भारतीय ट्रेन के टॉयलेट का विदेशी टूरिस्ट ने बनाया Video, इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिख दी ऐसी बात

Indian Train Toilet Video: हर साल दुनिया भर से हजारों विदेशी लोग हमारे देश का दौरा करते हैं. हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेने के लिए वे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आते हैं. कुछ विदेशी टूरिस्ट तो यहां महीनों तक रहते हैं ताकि वे हमारी संस्कृति के साथ घुलमिल जाएं. इनमें से कई लोग वीडियो और ब्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. आजकल, लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब वीडियो बनाते हैं. विदेशी व्लॉगर भी भारतीय कटेंट बनाने में बहुत रुचि रखते हैं. इसी कड़ी में, हम एक ऐसी महिला के बारे में बात करेंगे, जिसका हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: क्या अपने दिमाग की सुनते हैं या दिल की? तस्वीर का जवाब ही बताएगी आपकी पर्सनैलिटी

ट्रेन में सफर करते वक्त विदेशी ने शेयर किया वीडियो

इस वायरल वीडियो में एक ट्रेन के शौचालय की स्थिति दिखाई गई है. वीडियो में शौचालय की सफाई की कमी को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है. इस महिला का नाम इरीना मोरेनो है, जिसके पास अमेरिका, रोमानिया और कनाडा की नागरिकता है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उसने लिखा, “भारत में ट्रेन में पश्चिमी शौचालय, 2nd क्लास. ट्रेन 12991.” ट्रेन नंबर से यह पता चलता है कि वह उदयपुर सिटी–जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी जब उसने यह वीडियो बनाया.

 

 

वीडियो सोशल मीडिया पर झट से हुआ वायरल

यह वीडियो जैसे ही पोस्ट हुआ, तेजी से वायरल हो गया और इसे 52 लाख बार देखा गया. इसे 42 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, “आप सेकेंड क्लास में यात्रा कर रहे हैं, जो सबसे सस्ता ऑप्शन है. मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप 1st क्लास में यात्रा करें ताकि असली तस्वीर कैद कर सकें.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “आप ट्रैवलर्स हमेशा भारत के बारे में निगेटिव बातें क्यों दिखाते हैं? भारत में बहुत सारी शानदार और साफ-सुथरी जगहें हैं!” तीसरे यूजर ने लिखा, “चाहे सामान्य हो या 1st AC, शौचालय की सुविधाएं समान होनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें: जिम जाने की क्या जरूरत आपके पास हो ऐसी मशीन, आनंद महिंद्रा ने की IIT ग्रेजुएट्स की तारीफ

इरीना ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फर्स्ट क्लास के ट्रेन के शौचालय की स्थिति दिखाई गई. उसने लिखा, “मेरे पिछले पोस्ट का फॉलो करते हुए. भारत में ट्रेन का वेस्टर्न शौचालय, 1st क्लास. ट्रेन 12413.”

इस प्रकार, इरीना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बना दिया है. यह वीडियो न केवल सफाई की स्थिति को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे विदेशी लोग भारत के अनुभव को साझा कर रहे हैं.

Trending news