टोल मांगने पर बूथ पर खड़ी महिला को शख्स ने मारा थप्पड़, CCTV फुटेज हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11316678

टोल मांगने पर बूथ पर खड़ी महिला को शख्स ने मारा थप्पड़, CCTV फुटेज हुआ वायरल

Toll Booth: घटना राजगढ़-भोपाल मार्ग पर कचनारिया टोल प्लाजा पर हुई. शख्स को गुस्से में टोल बूथ काउंटर की ओर जाते देखा जा सकता है, वह महिला से झगड़ा करने लगता है और महिला के मुंह पर थप्पड़ मार देता है, लेकिन महिला विचलित नहीं हुई.

टोल मांगने पर बूथ पर खड़ी महिला को शख्स ने मारा थप्पड़, CCTV फुटेज हुआ वायरल

Toll Booth Video: मध्य प्रदेश की एक घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में, एक व्यक्ति ने शनिवार को टोल की एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया, जब उसने बिना टैक्स चुकाए उसे जाने देने से इनकार कर दिया. घटना राजगढ़-भोपाल मार्ग पर कचनारिया टोल प्लाजा पर हुई. शख्स को गुस्से में टोल बूथ काउंटर की ओर जाते देखा जा सकता है, वह महिला से झगड़ा करने लगता है और महिला के मुंह पर थप्पड़ मार देता है, लेकिन महिला विचलित नहीं हुई. वह अपना जूता उठाती है और जवाबी कार्रवाई में उस आदमी को मार देती है. इसी दौरान आसपास के लोगों ने पुरुष और महिला के बीच हुए विवाद को रोकने की कोशिश की.

टोल पर शख्स ने की महिला संग बदतमीजी

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार गुर्जर नाम का व्यक्ति अपना वाहन बिना FASTag के चला रहा था, जो एक ऑनलाइन वॉलेट से स्वचालित रूप से टोल शुल्क काट लेता है. उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह एक स्थानीय है और इसलिए उसे टोल शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जानी चाहिए. लेकिन उसके पास यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं था. टोल बूथ कर्मचारी अनुरांधा डांगी ने कहा, 'उसने कहा कि वह एक स्थानीय था. मैंने कहा लेकिन मैं आपको नहीं जानती. फिर मैंने जाकर सुपरवाइजर को सूचित किया. सुपरवाइजर ने पूछा कि क्या तुम उसे जानती हो. मैंने कहा नहीं, और फिर वह व्यक्ति अपने वाहन से बाहर निकल गया, मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे मारा.' 

 

 

गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज

महिला ने यह भी बताया कि कैसे टोल बूथ पर सात महिला कर्मचारी हैं फिर भी उनकी सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं है. इस मामले के बाद स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. स्थानीय थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने कहा, 'टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज की. महिला अनुराधा डांगी ने आदमी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की और हमने उसके आधार पर मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.' इन मामलों में महिलाओं की मर्यादा की रक्षा के लिए और अधिक कानूनों और नियमों को निहित किया जाना चाहिए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news