दुबई के इस फोटोग्राफर ने ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो आकाशीय बिजली बुर्ज खलीफा के ठीक ऊपर गिर रही है.
Trending Photos
क्या आपने किसी काम को परफेक्ट ढंग से पूरा करने के लिए वर्षों तक इंतजार किया है? भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें सब कुछ इतनी जल्दी चाहिए कि हम उसके लिए पल भर का भी इंतजार करना मुनासिब नहीं समझते. वर्षों के इंतजार की बात तो सोच भी नहीं सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फोटोग्राफर से मिलवाने जा रहे हैं जिसने एक परफेक्ट क्लिक के लिए एक, दो नहीं बल्कि पूरे सात साल तक इंतजार किया.
जी हां, पाकिस्तानी मूल के जोहैब अंजुम (Johaib Anjum) ने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा (burj Khalifa) पर आकाशीय बिजली की एक परफेक्ट फोटो खींचने के लिए पूरे सात साल तक इंतजार किया. आप कह सकते हैं कि जोहैब अंजुम आधुनिक समय के बेंजामिन फ्रैंकलिन हैं.
आपको शायद पता हो कि अमेरिका के फाउंडिंग फादर्स में से एक ने बॉटल में आकाशीय बिजली की तस्वीर खींची थी. ठीक उसी तरह दुबई के इस फोटोग्राफर ने ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो आकाशीय बिजली बुर्ज खलीफा के ठीक ऊपर गिर रही है.
मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले जोहैब अंजुम दुबई के एक रियल एस्टेट कंपनी में फोटोग्राफर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने इस परफेक्ट शॉट के लिए सात साल तक इंतजार किया. वर्षों से चला आ रहा ये इंतजार बीती शुक्रवार को खत्म हुआ. इससे पहले उन्होंने बारिश में पूरी रात गुजारी.
अंजुम ने एक वेबसाइट को बताया कि वेदर ऐप्स के जरिए मुझे पता चला कि शुक्रवार रात को दुबई के कुछ इलाकों में भारी तूफान आने वाला है. इसलिए पहले ही मैंने तूफान की दिशा का अंदाजा लगा लिया था. उन्होंने कहा कि तूफान बुर्ज खलीफा के पीछे के कोस्टल एरिया से आने वाला था. इस परफेक्ट मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करने के बाद सबसे पहले मैंने भगवान का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मैंने कई बार यह शॉट कैमरे में कैद करने की कोशिश की लेकिन कभी बिजली बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के साइड में पड़ती तो कभी आगे पीछे. यह कभी बिल्डिंग के ऊपर नहीं पड़ी.
ये वीडियो भी देखें: