Tesla Cyber Truck : एलन मस्क ने पाकिस्तान में कब लॉन्च कर दी टेस्ला? Viral Video देख लोगों के उड़े होश!
Advertisement
trendingNow12612955

Tesla Cyber Truck : एलन मस्क ने पाकिस्तान में कब लॉन्च कर दी टेस्ला? Viral Video देख लोगों के उड़े होश!

Tesla Cyber Truck : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान में बनाए गए टेस्ला साइबर ट्रक की नकल ने लोगों का ध्यान खींचा है. यह सस्ता ट्रक असली साइबर ट्रक से काफी अलग है, लेकिन इसकी डिजाइन टेस्ला से प्रेरित लगती है. वीडियो को देखकर लोग इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Tesla Cyber Truck

Tesla Cyber Truck : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान में बनाए गए टेस्ला साइबर ट्रक की नकल ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस वीडियो में एक गाड़ी को टेस्ला साइबर ट्रक की क्यूबिकल और एंगुलर डिजाइन की हूबहू नकल करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, यह सस्ता और टिकाऊ ट्रक असली साइबर ट्रक से काफी अलग है, लेकिन इसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि यह डिजाइन टेस्ला से प्रेरित है.

सोशल मीडिया यूजर्स  हैरान

वीडियो में इस गाड़ी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और जमकर हंसी-मजाक कर रहे हैं. पाकिस्तान के इस ट्रक ने एलन मस्क की कंपनी की अनोखी डिजाइन को कॉपी करने की कोशिश की है, जिससे लोग इस अनोखे प्रयास पर चुटकुले बना रहे हैं. यह वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और यूजर्स के मनोरंजन का बड़ा कारण बन गया है.

लोगों ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने इसे "साइबर ट्रक का पाकिस्तान वर्जन" कहा, जबकि दूसरे ने इसे "साइबर ट्रक का ब्रोमन वर्जन" बताते हुए हंसी-मजाक किया.

गाड़ी के डिजाइन को लेकर पाकिस्तानियों की ली चुटकी

वीडियो में दिख रही गाड़ी के डिजाइन को लेकर लोग चुटकी ले रहे हैं और इसे असली साइबर ट्रक का किफायती और मजेदार संस्करण कह रहे हैं. कुछ ने इसकी तुलना फिल्मों की फ्यूचरिस्टिक कारों से की है, तो कुछ ने इसे पाकिस्तान के इनोवेटिव दृष्टिकोण का प्रतीक बताया है.

टेस्ला की नकल पर लोगों ने लताड़ा

 

हालांकि, कुछ लोग इस नकल की आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि किसी कंपनी की डिजाइन की हूबहू नकल करना कितना सही है. टेस्ला का असली साइबर ट्रक बुलेटप्रूफ और मजबूत है, जो एक बार चार्ज करने पर 340 किमी तक चल सकता है. 

लोग बोले -पाकिस्तान में टेस्ला लॉन्च

वहीं, पाकिस्तान के इस सस्ते संस्करण को देखकर लोग इसे मजाक का विषय बना रहे हैं. "पाकिस्तान में टेस्ला लॉन्च" के कैप्शन के साथ शेयर किए गए 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Trending news