हैदराबाद में एक ठेलेवाले ने विदेशी को 100 रुपये में 1 केले का रेट दिया तो विदेशी तिलमिला गया. वह यूके से तुलना करने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने विदेशी के लिए लिखा कि होटल में ये 200 रुपये का 2 केला प्लेट में पाते हैं तब नहीं बोलते.
Trending Photos
इस समय आप दिल्ली-एनसीआर में 70-80 रुपये में 12 केले खरीदते होंगे. हालांकि विदेशी से जब एक केले का दाम 100 रुपये मांगा गया तो उसने हैरानी जताई. ठेलेवाले से उस विदेशी ने ऐसा रीएक्शन दिया जैसे वह परदेसी जानकर ठग रहा हो. उसने वीडियो भी बना लिया. हैदराबाद में सड़क पर चलते इस विदेशी को ठेला वाला मिला था. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग उस विदेशी पर बरस पड़े. कई लोगों ने लिखा कि जब ऐसे ही विदेशी 5 स्टार या 7 स्टार होटल में दो केले के 200 रुपये देते हैं तब क्या ऐसा सवाल करते हैं?
वीडियो में क्या है?
एक मिनट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी सड़क पर सामने से आते ठेलेवाले को देखकर कहता है- ओह मिस्टर केलेवाले. नमस्कार, हैलो. केलेवाले ने भी हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया. टूटी-फूटी हिंदी में विदेशी ने पूछा- कितने का केला? अधेड़ केलेवाले ने कहा- 100 रुपये 1 केला.
हैदराबाद: टूरिस्ट को 100 रुपये में 1 केला बेच रहा ठेले वाला.. Video हुआ वायरल
स्कॉटलैंड के मशहूर टूरिस्ट और कंटेंट क्रिएटर ह्यूग ने शेयर किया वीडियो#Hyderabad #Scotland #viralvideo pic.twitter.com/WJlRQfUNXi— Khushbu_journo (@Khushi75758998) January 19, 2025
हैदराबाद में क्या हुआ?
विदेशी हैरानी जताते हुए दोबारा पूछता है. ठेलेवाले ने वही जवाब दोहराया. तीसरी बार पूछने के बाद गोरा बोला कि यह विदेशियों के लिए रेट है? पता नहीं ठेलेवाले को अंग्रेजी समझ में आई या नहीं, उसने हां में सिर हिला दिया. और ज्यादा क्लियर करने के लिए विदेशी यूट्यूबर ठेले के करीब जाता है तो वह अधेड़ शख्स एक केला उठाकर उसे बताता है कि हां भाई एक केला 100 रुपये का.
अब विदेशी ने कहा कि आपका नहीं खरीदूंगा. मैं 100 रुपये देने नहीं जा रहा हूं. यह कहकर वह कैमरे को दूसरी तरफ मोड़कर आगे बढ़ जाता है. आगे वह कहता है कि ये तो क्रेजी रेट है. फिर हंसता है. आगे वह कहता है कि यूके में भी आप 1 पाउंड में 8 केले खरीद सकते हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजरों ने लिखा कि शायद दुकानदार ने 'गोरा सर्विस टैक्स' लगा दिया. कुछ लोगों ने यह कहते हुए नाराजगी जताई कि होटल वाले कुछ भी मांगे, सड़क पर ठेलेवाले को देने में इन्हें दिक्कत है.