Viral Video: बेंगलुरु में दो युवकों ने स्कूटी पर खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों को पकड़ लिया. यह घटना लोगों के लिए एक सबक बन गई कि सड़क पर स्टंट करना कितना खतरनाक हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
Trending Photos
Viral stunt video: आजकल सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो का खूब ट्रेंड चल रहा है. कई युवा खतरनाक स्टंट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार यह शौक भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, बेंगलुरु में दो युवकों ने सड़कों पर स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया कि दोनों युवक स्कूटी का अगला टायर उठाकर स्टंट कर रहे थे. हालांकि, उनकी यह खतरनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई और सीधे बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने न सिर्फ युवकों को पकड़ लिया, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की.
ये भी पढ़ें: जिंदा रहने के लिए कीड़े-मकोड़े का शिकार करते हैं ये पौधे, नाम जानकर भन्ना जाएगा माथा
पुलिन ने दिया मजेदार रिप्लाई
जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया. पुलिस ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पहले युवकों का स्टंट दिखाया गया और फिर उनका पुलिस स्टेशन में स्कूटी के साथ खड़ा होना. पोस्ट के साथ पुलिस ने लिखा, "बेंगलुरु की सड़कें स्टंट शो के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षित सवारी के लिए हैं!" पुलिस के इस क्रिएटिव जवाब को देखकर लोग काफी इम्प्रेस हुए और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
Bengaluru roads are for safe rides, not stunt shows! Try wheeling, and you’ll be starring in a cautionary tale. #driveresponsibly #weserveweprotect #SafetyFirst pic.twitter.com/Of6mKqZXRM
— ಬೆಂಗಳೂರು ಸಂಚಾರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruTrafficPolice (@blrcitytraffic) February 7, 2025
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
बेंगलुरु पुलिस के इस क्रिएटिव अंदाज से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आए और पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए. कुछ लोगों ने स्टंट करने वाले युवकों को फटकार लगाई, तो कुछ ने बेंगलुरु पुलिस की कार्रवाई की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों को कड़ा सबक मिलना चाहिए, जो अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "बेंगलुरु पुलिस हमेशा मजेदार तरीके से कानून तोड़ने वालों को जवाब देती है, यह देखकर अच्छा लगता है." कई लोगों ने पुलिस की सख्ती को जरूरी बताया और कहा कि इससे सड़क पर स्टंट करने वालों को सीख मिलेगी. कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस तरह की क्रिएटिव पोस्टिंग से लोग ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से लेंगे और सड़क पर ज्यादा सतर्क रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Propose Day पर हद पार! लड़की ने किया इनकार तो शख्स गुस्से से हो गया लाल और फिर... वीडियो देख भड़क गए लोग!
फिल्मी स्टाइल में करने चला स्टंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक फिल्मी अंदाज में स्कूटी चलाते हुए स्टंट करने की कोशिश करता है. वह किसी एक्शन फिल्म के हीरो की तरह स्कूटी का अगला टायर हवा में उठाने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही उसने एक पहिये पर बैलेंस बनाने की कोशिश की, उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की थी.