Viral Video : पैसा कमाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ लोग शॉर्टकट अपनाकर खजाने की खोज में लग जाते हैं. एक वायरल वीडियो में एक शख्स मेटल डिटेक्टर के साथ वीरान घर में खजाना तलाशता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
Trending Photos
Viral Video : लोग पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, चाहे वह घंटों ऑफिस में नौकरी करना हो या बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत. हालांकि, कुछ लोग आसान तरीके से पैसा कमाने की चाहत रखते हैं और अक्सर खजाने की खोज में जुटे रहते हैं. ऐसा ही एक मामला एक वायरल वीडियो में देखने को मिला, जिसमें एक शख्स एक पुराने और वीरान घर में मेटल डिटेक्टर के साथ खजाने की तलाश करता है.
डरते-डरते घुसा घर में
वीडियो में दिखता है कि शख्स डरते-डरते उस घर में घुसता है, जिसके दरवाजे टूटे हुए हैं. उसके हाथ में मेटल डिटेक्टर मशीन है, और पीछे-पीछे एक कुत्ता भी उसके साथ चलता है. वह दीवारों और पिलर्स को मेटल डिटेक्टर से स्कैन करता है. अचानक, पिलर के पास मशीन आवाज करने लगती है. शख्स वहां क्रॉस का निशान लगाता है और दीवार तोड़ने लगता है.
निकला पुराना खजाना!
जैसे ही दीवार टूटती है, उसमें से छुपा हुआ पुराना खजाना निकल आता है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा लगती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जैक चार्ल्स (@jackcharlesefaisca) ने शेयर किया है, और इसका कैप्शन है, 'उसने दीवार के बक्से के अंदर अनमोल खजाना पाया.' वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
हथौड़े से पिलर को तोड़ा
शख्स दीवार पर क्रॉस के निशान बनाकर हथौड़े से पिलर को तोड़ने लगता है. कुछ ही देर में दीवार में छोटा सा छेद बनता है, जिससे पता चलता है कि अंदर कुछ छिपा हुआ है. इसके बाद शख्स दीवार को और तेजी से तोड़ता है और अंदर से एक छोटा सा बैग निकालता है. बैग के साथ-साथ दीवार के अंदर से एक धातु का कप भी बाहर आता है. जब कप को खोलकर देखा जाता है, तो उसमें छुपे हुए ढेर सारे नोट मिलते हैं. यह देखकर ऐसा लगता है कि शख्स को एक झटके में खजाना मिल गया हो.
सोशल मीडिया में हो रहा शेयर
हालांकि, यह वीडियो असली है या नकली, इसकी पुष्टि नहीं की गई है, क्योंकि इसे शेयर करने वाले शख्स ने खुद को आर्टिस्ट बताया है. इसलिए हो सकता है कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया हो. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इसे अब तक 68 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.
लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया
हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं, जबकि सैकड़ों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप जिसे यह धन देंगे, वह आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करेगा." वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, "मैंने तो अलादीन के चिराग से जिन्न निकलने की उम्मीद की थी." कुछ लोग इसे देखकर यह सवाल भी कर रहे हैं कि क्या यह सच में खजाना था या फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका.