Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साइबेरियन हस्की पहले युवक पर प्यार जताता है, लेकिन अचानक हमला कर देता है. यह घटना कुत्तों के अप्रत्याशित नेचर को दिखाती है और सतर्क रहने की जरूरत बताती है.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साइबेरियन हस्की पहले एक युवक पर प्यार जताता है, लेकिन अगले ही पल अचानक उस पर हमला कर देता है. यह घटना कुत्तों के अनपेक्षित व्यवहार को समझने और सतर्क रहने की जरूरत को दर्शाती है.
CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
यह चौंकाने वाली घटना हाल ही में एक वेटरनरी क्लिनिक में हुई, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हस्की पहले युवक के साथ दोस्ताना व्यवहार करता है, फिर अचानक आक्रामक होकर हमला कर देता है.
हस्की को प्यार से सहलाया
वीडियो में क्लिनिक के अंदर दो युवक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक हस्की को प्यार से सहला रहा होता है. पहले तो कुत्ता इसे सहजता से लेता है, लेकिन कुछ ही पलों में उसका रवैया बदल जाता है और वह युवक को काटने लगता है.
हालांकि, अचानक हुए इस हमले के बावजूद युवक घबराता नहीं और कुत्ते को गर्दन से पकड़कर काबू करने की कोशिश करता है. कुछ पल के लिए हस्की शांत होता है, लेकिन फिर अचानक दोबारा हमला कर देता है. युवक खुद को बचाने के लिए काफी मशक्कत करता है और अंततः किसी तरह कुत्ते को क्लिनिक के बाहर निकालने में सफल हो जाता है. वीडियो में युवक को अपने हाथ पर चोट पकड़कर दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
@gharkekalesh नामक एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया- "क्लिनिक के अंदर हस्की डॉगी ने उस युवक पर हमला कर दिया, जो उसे प्यार जता रहा था." इस वीडियो को अब तक करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है और यह नेटिजन्स के बीच तीखी बहस का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया वीडियो पर क्या बोल रहे यूजर्स?
Pet Dog attacks on a Guy who was Playing with the Dog inside Clinic
pic.twitter.com/PAZaXZRoqS— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 14, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, "यही वजह है कि बड़े कुत्तों को सही ट्रेनिंग देने की जरूरत होती है." वहीं, दूसरे ने लिखा, "कुत्ता पहले से ही आक्रामक लग रहा था, ऐसे माहौल में पेशेवर लोगों की मौजूदगी जरूरी है." एक अन्य यूजर ने सहानुभूति जताते हुए लिखा, "मुझे युवक की हालत को देखकर चिंता हो रही है. हालांकि, मुझे पता है कि अब कई डॉग लवर मुझ पर नाराज होंगे."