ये जनवरी क्यों नहीं खत्म हो रहा? इस सवाल से परेशान यूजर्स को Google ने खुद दिया जवाब, जरा देख लें
Advertisement
trendingNow12619289

ये जनवरी क्यों नहीं खत्म हो रहा? इस सवाल से परेशान यूजर्स को Google ने खुद दिया जवाब, जरा देख लें

January Month: इस साल जनवरी के महीने को लेकर नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ही भावना व्यक्त की है – "जनवरी खत्म ही नहीं हो रहा है." लोग महसूस कर रहे हैं कि यह महीना असामान्य रूप से लंबा हो गया है, जबकि हम जानते हैं कि जनवरी में 31 दिन होते हैं.

 

ये जनवरी क्यों नहीं खत्म हो रहा? इस सवाल से परेशान यूजर्स को Google ने खुद दिया जवाब, जरा देख लें

Longest Month Of The Year: इस साल जनवरी के महीने को लेकर नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ही भावना व्यक्त की है – "जनवरी खत्म ही नहीं हो रहा है." लोग महसूस कर रहे हैं कि यह महीना असामान्य रूप से लंबा हो गया है, जबकि हम जानते हैं कि जनवरी में 31 दिन होते हैं, जो किसी भी महीने का अधिकतम दिन होता है. फिर भी, सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस महीने को खत्म न होने वाली लंबाई का अहसास जताया है.

 

जनवरी की लंबाई पर शरारतपूर्ण पोस्ट

इस बात की झलक हमें खास तौर पर एक्स (Twitter) पर देखने को मिली, जहां यूजर्स ने जनवरी के अंत तक पहुंचने के बारे में मजेदार और हल्के-फुल्के पोस्ट किए. लोग यह महसूस कर रहे थे कि जैसे ही उन्होंने नए साल 2025 का स्वागत किया था, वे जनवरी को भी बड़े उत्साह से शुरू कर चुके थे, लेकिन अब महीना खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. यह भावना इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोग बार-बार इस बारे में पोस्ट करने लगे, जिससे यह सवाल भी उठने लगा, "जनवरी क्यों खत्म नहीं हो रहा?"

 

 

गूगल इंडिया की मजेदार प्रतिक्रिया

इंटरनेट पर इस ट्रेंडिंग सवाल का जवाब देने में गूगल भी पीछे नहीं रहा. गूगल इंडिया ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "जनवरी को अक्सर साल का सबसे लंबा महीना कहा जाता है." गूगल ने इस सवाल का जवाब देते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि जनवरी साल का सबसे लंबा महीना होता है, भले ही इसमें 31 दिन होते हैं, लेकिन यह ऐसा महसूस होता है कि यह कभी खत्म ही नहीं होगा.

 

गूगल ने अपनी पोस्ट में कहा, "जनवरी को अक्सर सबसे लंबा महीना कहा जाता है, भले ही इसमें 31 दिन होते हैं, जैसा कि कुछ अन्य महीनों में भी होते हैं, लेकिन यह महीना ऐसा महसूस होता है कि यह कभी खत्म नहीं होता."

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Google India (@googleindia)

 

नेटिजन्स के मजेदार प्रतिक्रियाएं

गूगल के इस पोस्ट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और नेटिजन्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "हां, यह सच है, जनवरी हमेशा लंबा ही लगता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह हमेशा सबसे लंबा महीना होता है, क्योंकि हमारे पास पूरे साल का समय होता है." जनवरी के इस अजीब से लंबे एहसास ने सोशल मीडिया पर लोगों को एकसाथ जोड़ दिया और सबने इस मजेदार मुद्दे पर अपनी राय साझा की. हालांकि यह केवल एक मजाक था, लेकिन यह एक सामूहिक भावना को दर्शाता है, जिससे सभी यूजर्स ने अपनी स्थिति को साझा किया.

 

Trending news