Ukraine War: क्या चीन करेगा रूस की मदद? पेंटागन का बड़ा बयान कहा, ऐसे संकेत मिले हैं कि....
Advertisement
trendingNow11591503

Ukraine War: क्या चीन करेगा रूस की मदद? पेंटागन का बड़ा बयान कहा, ऐसे संकेत मिले हैं कि....

Russia Ukraine War: पेंटागन ने कहा कि सवाल यह है कि क्या चीन खुद को उन देशों के खेमे में रखना चाहता है जो एक राष्ट्र के तौर पर यूक्रेन को खत्म करना चाहते हैं.

Ukraine War: क्या चीन करेगा रूस की मदद?  पेंटागन का बड़ा बयान कहा, ऐसे संकेत मिले हैं कि....

Ukraine Crisis: चीन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करने पर विचार कर रहा है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि उन्हें ऐसे संकेत मिले हैं. पेंटागन के मुताबिक यह विनाशकारी हो सकता है.

पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, ‘ऐसे संकेत मिले हैं कि वे इस पर विचार कर रहे हैं. मेरे पास इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी या कोई खुफिया जानकारी नहीं है, सिवाय इस तथ्य के कि उन्होंने इस विचार (रूस की मदद) को त्यागा नहीं है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह एक गलत फैसला होगा.’ उन्होंने कहा कि यह ऐसी चीज है जिस पर पेंटागन करीबी नजर बनाए है.

यह इस संघर्ष को अनावश्यक रूप से बढ़ाएगा
राइडर ने कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर वे ऐसा करते हैं तो इसके क्या परिणाम होंगे. यह इस संघर्ष को अनावश्यक रूप से बढ़ाएगा, इसके परिणामस्वरूप अधिक निर्दोष लोगों की जान जाएगी क्योंकि रूस ने यूक्रेन के नागरिकों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है.’

अंतत: फैसला चीन को करना है
पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा कि अंतत: फैसला चीन को करना है, लेकिन सवाल यह है कि क्या एक देश के तौर पर चीन खुद को उन देशों के खेमे में रखना चाहता है जो एक राष्ट्र के तौर पर यूक्रेन को खत्म करना चाहते हैं और निर्दोष लोगों को जान लेना चाहते हैं.

(इनपुट - भाषा)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news