Advertisement
trendingPhotos2640560
photoDetails1hindi

Valentine Day पर रोमांटिक मूवी देखने का है प्लान? तो इन सुपरहिट फिल्मों को अपनी लिस्ट में करें शामिल

Bollywood Best Romantic Movie: फरवरी का महीना चल रहा है. इस महीने को लोग प्यार का महीना भी कहते हैं. वहीं इस मोहब्बत के महीने में कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. हालांकि, कोई गिफ्ट देता है तो कोई गुलाब. वहीं, कोई पार्टी करता है तो कोई मूवी देखता है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड की फिल्में जिन्हें आप घर पर एक दूजे के साथ देख सकते हैं. 

 

Dilwale Dulhania Le Jayenge:

1/5
Dilwale Dulhania Le Jayenge:

फरवरी का महीना यानी की गर्मियों की हल्की-हल्की शुरुआत और सर्दियों की विदाई. इस मौसम को गुलाबी सीजन भी कहा जाता है. वहीं इस महीने पड़ता है वैलेंटाइन वीक. ऐसे में 14 फरवरी को आपको बॉलीवडु में बनी लव स्टोरी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 

 

Hum Dil De Chuke Sanam:

2/5
Hum Dil De Chuke Sanam:

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी पर बनी हिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' भी आप देख सकते हैं. दर्शकों ने इस जोड़ी पर कमाल का प्यार बरसाया था. फिल्म में दोनों के बीच रोमांस देखने के मिला था. गाने से लेकर हर सीन तक ये फिल्म कमाल की थी. 

 

Mohabbatein:

3/5
Mohabbatein:

वहीं, आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म मोहब्बतें को भी आप देख सकते हैं. प्यार के लिए कुछ भी करने का जुनून इस मूवी में दिखाया गया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय अहम रोल में हैं. गानों के साथ दिल को छू जाने वाले डायलॉग आज भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. 

 

Veer-Zaara:

4/5
Veer-Zaara:

साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की वीर जारा ऐसी लव स्टोरी है जो दो अलग-अलग मुल्कों के प्यार के बीच कैसी स्थिति आती है उसे बखूबी दिखाया गया. आंखों में आंसू ला दे ऐसी प्रेम कहानी आपको अपने साथी के साथ जरूर देखनी चाहिए. 

 

Kuch Kuch Hota Hai:

5/5
Kuch Kuch Hota Hai:

वहीं, शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को कैसे कोई भूल सकता है. साल 1998 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी जब टीवी पर आए तो लोग देखने बैठ जाते हैं. ये फिल्म किंग खान की पॉपुलर रोमांटिक फिल्मों में से है. इस फिल्म में सलमान खान, रानी मुखर्जी और काजोल हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़