Advertisement
trendingPhotos2579524
photoDetails1hindi

चिल्लर के दाम मिल रहे इन स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स को किया मालामाल, एक सप्ताह में दिया 60% तक का रिटर्न

Penny Stocks: शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स में 0.66% की गिरावट दर्ज हुई. लेकिन इसके बावजूद पेनी स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न देकर हैरान कर दिया है. इन छोटे शेयरों में कुछ ने 15% से लेकर 60% तक का जबरदस्त मुनाफा दिया है. हालांकि, पेनी स्टॉक्स में निवेश हमेशा जोखिम भरा होता है.

 

1/5

पेनी स्टॉक्स वे शेयर होते हैं जिनकी कीमतें आमतौर पर 20 रुपये से कम होती हैं और इनका बाजार पूंजीकरण 1,000 करोड़ रुपये से नीचे रहता है. हालांकि इनमें संभावित रिटर्न कई बार बेहतर होता है.

(ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

 

2/5

डिपना फार्माकैम ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा 60% का रिटर्न दिया. इसका प्रीवियस क्लोज़ प्राइस 11.91 रुपये था.

 

3/5

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट ने पिछले सप्ताह 34% का रिटर्न दिया है. इसका प्रीवियस क्लोज़ प्राइस मात्र 1.06 रुपये था.

 

4/5

कैप्टन पाइप्स ने पिछले सप्ताह 23% का रिटर्न दिया है. इसका प्रीवियस क्लोज़ प्राइस 19.37 रुपये था.  

 

5/5

जबकि एनएचसी फूड्स और एसआर इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 21% और 20% का रिटर्न दिया है. इन दोनों स्टॉक्स का प्रीवियस क्लोज़ क्रमशः 3.55 रुपये और 3.12 रुपये रहा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़