Bihar Samachar: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष और कुल सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई.
Trending Photos
Patna: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने केंद्र में NDA सरकार के सात साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष और कुल सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई. प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.
साथ ही गृह राज्य मंत्री ने कहा, ‘कोरोना की वैश्विक त्रासदी में भारत ने अपनी आत्मनिर्भरता की आत्मशक्ति से दुनिया को परिचित कराया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अनुमानित समय के पहले वैक्सीन निर्माण करने में सफलता हासिल की है.’
नित्यानंद राय ने कहा कि अनुमानित समय से पहले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाने से भी देश सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहा है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अत्यंत कम समय में भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ टेस्टिंग क्षमता, पीपीई किट उत्पादन, कोविद सेंटर की उपलब्धता के क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल रखी है.
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चे की मदद के लिए व उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर पीएम केयर फंड द्वारा किए जा रहे मदद के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए नित्यानंद राय बोले कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन एम्पॉवरमेंट योजना शुरू की गयी है. इस योजना से ऐसे बच्चों का भविष्य शैक्षिक एवं आर्थिक तौर पर सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार: अकेले में मिले जीतन राम मांझी व मुकेश सहनी, राज्य में सियासत हुई तेज
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं. नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.