Six Planets Shubh Sanyog in Meen Rashi: करीब 57 साल बाद बड़ा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जब 6 शक्तिशाली ग्रह एक साथ मिलकर विशेष संयोग बनाने जा रहे हैं. इस संयोग के प्रभाव की वजह से 3 राशियों को जबरदस्त फायदे के आसार हैं.
Trending Photos
Six Planets Auspicious Yog in Pisces: वैदिक शास्त्र के अनुसार, सौर मंडल के सभी ग्रह समय-समय पर दूसरे ग्रहों के साथ युति करके विशेष संयोग बनाते रहते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. अब ऐसा ही विशेष अवसर 29 मार्च 2025 को आने जा रहा है, जब 6 शक्तिशाली ग्रह एक साथ मिलकर मीन राशि में विशेष संयोग बनाएंगे.
कौन-कौन से ग्रह आएंगे एक साथ?
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, राहु और शुक्र पहले से ही मीन राशि में विराजमान चल रहे हैं. फरवरी में बुध ग्रह भी मीन राशि में पहुंच जाएंगे. इसके बाद ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. 28 मार्च को चंद्रमा और 29 मार्च को शनि ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे. इस तरह 29 मार्च को मीन राशि 6 प्रभावशाली ग्रहों की एक साथ मौजूदगी की वजह से गुलजार हो जाएगी. इस विशेष संयोग की वजह से 3 राशियों का भाग्य चमकने वाला है. उन्हें समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं कि वे प्रभावशाली राशियां कौन सी हैं.
मीन राशि में गोचर का राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मीन में 6 शक्तिशाली ग्रहों का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, यह विशेष संयोग आपके कर्म भाव पर बनने जा रहा है. इसकी वजह से कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को बॉस सराहेंगे और आपको नई जिम्मेदारी या प्रमोशन देने पर विचार कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को नई जॉब मिल सकती है. व्यापारियों को धनलाभ के योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
6 ग्रहों की एक साथ युति आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने जा रही है. आपकी निर्णय लेने की क्षमता और रचनात्मकता आपको कार्यक्षेत्र में लाभ दिलाएगी. अगर आप अपना खुद का उद्यम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए बढ़िया समय रहेगा. आपका दूसरों को उधार दिया हुआ धन वापस आ सकता है. बड़े नेताओं और अफसरों के साथ आपकी ट्यूनिंग बनेगी, जिससे आपको लाभ हो सकता है.
मकर राशि (Makar Zodiac)
ग्रहों का यह विशेष संयोग आपकी झोली भरने जा रहा है. आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग हैं. आप आत्मविश्वास से चूर रहेंगे. भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको कई नए प्रोजेक्ट्स और अवसर हाथ लग सकते हैं. लंबे समय से अटके प्रमोशन की आस पूरी हो सकती है. परिवार के साथ आप कहीं लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान कर सकते हैं. आप नया वाहन खरीद सकते हैं..
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)