Guruwar ke Upay: गुरुवार को गलती से भी न करें ये 5 काम वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे क्रोधित! धन-हानि के साथ सेहत का झेलेंगे नुकसान
Advertisement
trendingNow12653140

Guruwar ke Upay: गुरुवार को गलती से भी न करें ये 5 काम वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे क्रोधित! धन-हानि के साथ सेहत का झेलेंगे नुकसान

Guruwar ke Tips: वैदिक धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. इस दिन कुछ काम करने की मनाही है. यदि आप गलती से ये 5 काम कर डालते हैं तो परिवार को इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. 

Guruwar ke Upay: गुरुवार को गलती से भी न करें ये 5 काम वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे क्रोधित! धन-हानि के साथ सेहत का झेलेंगे नुकसान

What Not to do on Thursday: सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किए गए हैं. इसी तरह गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरू बृहस्पति की आराधना के लिए अर्पित माना गया है. इस दिन लंबी और स्वस्थ आयु के लिए व्रत रखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ कार्य करने की सख्ती से मनाही की गई है. ऐसा न करने पर कुंडली में गुरू की स्थिति कमजोर हो जाती है, जिससे परिवार को आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है. साथ ही बनते हुए काम भी बिगड़ने लग जाते हैं. आइए जानते हैं कि गुरुवार को कौन से कार्य नहीं करने चाहिए. 

न खाएं ये चीजें

गुरुवार को केले के वृक्ष की पूजा होती है. इसलिए इस दिन दूध पीना और केला खाना वर्जित माना गया है. साथ ही इस दिन पूर्व, नैऋत्य और दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. यदि ऐसा करना बहुत जरूरी हो तो भी जीरा या दही खाकर ही घर से निकलें अन्यथा अनिष्ट का सामना करना पड़ता है. 

महिलाएं न करें ये काम

महिलाओं की कुंडली में गुरू ग्रह को संतान और पति का कारक माना गया है. मान्यता है कि गुरुवार को महिलाओं को सिर के बाल नहीं धोने चाहिए. ऐसा न करने पर पति और संतान के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. जिससे घर में सुख-शांति और समृद्धि घटती जाती है. 

विवाद न करें

गुरुवार को अपने गुरु, देवी-देवता, परिजन, दादा-दादी और धर्म का सत्कार करना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में उनका अपमान नहीं होना चाहिए. इस दिन किसी से विवाद करने से भी बचें. साथ ही भुने चने, केला, खिचड़ी खाने से भी परहेज करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ परिणाम देता है. 

धन के लेन-देन से बचें

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को किसी से भी धन के लेन-देन से बचना चाहिए. इस दिन न तो किसी को धन उधार दें और न ही किसी से लें. गुरुवार को धन उधार देने से उसके वापस आने की संभावना बहुत कम होती है. जिससे व्यक्ति को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. 

शरीर के बाल न काटें 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरुवार को शरीर के बाल नहीं काटने चाहिए. इस दिन न तो शेविंग करें और न ही अपने सिर के बाल कटवाएं. ऐसा न करने से संतान सुख और करियर में तरक्की में बाधा आ सकती है. इस दिन नाखून काटना भी निषेध माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news