Trending Photos
Shash Rajyog Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी शनि अपनी चाल बदलते हैं, तो उसका नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव सभी राशि वालों के जीवन पर देखने को मिलता है. बता दें कि शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है और अपनी ही राशि में होने के कारण शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. ऐसे में साल 2025 तक कुछ राशि वालों को विशेष रूप से लाभ होने वाला है.
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि वालों शश राजयोग का विशेष लाभ प्राप्त होगा. साल 2025 में शनि के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. वहीं अगर आप सरकारी नौकरी की दिशा में प्रयास कर रहे हैं तो जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आय से अलग धन लाभ के अवसर मिलेंगे.
मकर राशि
शश राजयोग के दौरान मकर राशि वालों को विदेश जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है. अगर आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आपको जल्द सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र की बात करें, तो आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पैसा कमाने का अच्छा मौका मिलेगा. लव लाइफ में भी इन राशि वालों के लिए समय अच्छा है. जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां दूर हो जाएंगी.
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों में करियर में सफलता मिलेगी और ऊंचाईयां देखने को मिलेंगी. वहीं, प्रमोशन मिलने की भी संभावना है. इस अवधि में वेतन में वृद्धि हो सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों को बिजनेस में लाभ होगा. बिजनेस में कई प्रभावशाली लोगों का साथ मिलेगा.
तुला राशि
शनि द्वारा निर्मित शश राजयोग का निर्माण तुला राशि के जातकों को मिल रहा है. इस दौरान उन्हें विदेश जाने का अवसर मिलेगा. विदेश में जाकर पढ़ाई की इच्छा रख रहे लोगों को अवसर मिल सकता है और इस दौरान लाभ भी होगा. संतान सुख की इच्छा रख रहे लोगों को जल्द ही इस सुख की प्राप्ति होगी. करियर में अपार सफलता मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)