Fish Aquarium Vastu Direction: वास्तु शास्त्र में फिश एक्वेरियम से जुड़े कई वास्तु नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि घर की किस दिशा में एक्वेरियम रखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है.
Trending Photos
Fish Aquarium Vastu: वास्तु शास्त्र में फिश एक्वेरियम से जुड़े कई खास उपाय और नियम बताए गए हैं. मछली पालने के शौकीन लोग अक्सर इसको अपने घर में रखते हैं. कहा जाता है कि इसे घर में रखने से कई फायदे मिलते हैं. घर में रखा फिश एक्वेरियम घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ घर-परिवार के लोगों के लिए भी शुभ होता है. वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि घर में फिश एक्वेरियम रखने से धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होने लगती हैं. हालांकि, घर में फिश एक्वेरियम रखने से पहले उसकी सही दिशा का ख्याल रखना बहुत जरूरी माना गया है.
किस दिशा में रखें फिश एक्वेरियम?
अगर घर में फिश एक्वेरियम रखना चाहते हैं तो हमेशा उसे ईशान कोण (पूर्व-उत्तर का कोना) में ही रखें. वास्तु एक्सपर्ट बताते हैं कि इस दिशा में फिश एक्वेरियम रखने से घर में आ रही तंगहाली दूर हो जाती है. इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि का भी वास होता है. इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्य हमेशा खुश और खुशहाल रहते हैं.
साफ-सफाई का रखें ध्यान
घर में फिश एक्वेरियम रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसके आसपास साफ-सफाई समय-समय पर होता रहे. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिश एक्वेरियम के आसपास साफ-सफाई ना रखने पर आपको नुकसान हो सकता है. आर्थिक सफलता में रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए अगर घर में फिश एक्वेरियम रखा है तो इसकी साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें.
फिश एक्वेरियम में कितनी मछलियां रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में रखे फिश एक्वेरियम में बहुत ज्यादा या कम मछलियां नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि फिश एक्वेरियम में 9 मछलियां रखना अच्छा है. फिश एक्वेरियम में इससे कम या अधिक मछलियां रखना अशुभ हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)