Numerology Mulank 4: मूलांक 4 वालों को किस नंबर से मिलता है सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जानें इनकी लव लाइफ
Advertisement
trendingNow12633499

Numerology Mulank 4: मूलांक 4 वालों को किस नंबर से मिलता है सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जानें इनकी लव लाइफ

Mulank 4 People Personality: अंक ज्योतिष में सभी मूलांक को विशेष माना गया है और सबका महत्व विस्तारपूर्वक बताया गया है. आज अंक ज्योतिष की इस कड़ी में नंबर 4 की लव लाइफ के बारे में जानें.

Best compatibility number for radix 4

Mulank 4 Love Live: अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के सभी अंकों के बारे में विस्तार से बताया गया है. एक एक नंबर अपने आप में विशेष होते हैं. न्यूमेरोलॉजी के इन सभी नंबरों के कुछ गुण तो कुछ अवगुण भी होते हैं. अंक ज्योतिष की आज की इस कड़ी में हम मूलांक 4 की लव लाइफ के बारे में जानेंगे. साथ ही ये भी जानें कि मूलांक 4 वालों की लाइफ किन दूसरे मूलांकों के साथ अच्छी कट सकती है. कौन से वो नंबंर हैं जो मूलांक 4 को सच्चा प्यार दे सकते हैं और कौन से नंबर के लोगों से मूलांक 4 वालों की कतई नहीं बनती है. 

कौन होते हैं मूलांक 4 वाले लोग
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 होगा. मूलांक हमेशा इकाई अंक में होता है. यानी अगर किसी का जन्म 13 तारीख को हुआ है तो यह 1+3 होकर 4 हो जाएगा और इस तरह 13 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होगा. 

मूलांक 4 पर राहु का प्रभाव
ध्यान दें कि अंकों का सीधा संबंध 9 ग्रहों से है और हर एक नंबर का स्वामी एक ग्रह होता है. इस तरह मूलांक 4 वालों का स्वामी ग्रह राहु है जिसका प्रभाव मूलांक 4 वाले लोगों के जीवन पर हमेशा बना रहता है. मूलांक 4 के प्रेम संबन्ध और वैवाहिक संबंध पर भी राहु का असर होता है. राहु के प्रभाव के कारण ही मूलांक 4 वाले लोग हर चीज अपने हिसाब से ही सोचते हैं. इनके व्यवहार में दूसरों को सुनना न के बराबर होता है. इसी तरह किसी की सलाह सुनना भी इन्हें नहीं पसंद होता. ये लोग जिद्दी हो सकते हैं और बुरी आदतों में जल्दी पड़ सकते हैं. हालांकि सभी मूलांक 4 वाले ऐसे ही हों ये जरूरी नहीं है. 

प्यार और शादी में कैसे होते हैं मूलांक 4 वाले लोग
मूलांक 4 वाले लोगों के शादी के बाद रिलेशिनशिप हो सकते हैं. हां ये जरूर है कि सभी 4 मूलांक वाले ऐसे नहीं होते है. 22 तारीख वाले लोग पार्टनर के लिए पूरी तरह से लॉयल होते हैं. डॉमिनेटिंग होते हैं. मूलांक 4 वालों के अन्य रिलेशनशिप के बारे में कोई चाहकर भी पता नहीं लगा सकता है. बहुत शॉर्ट टेम्पर्ड होने का बुरा असर इनके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन पर भी पड़ सकता है. तलाक तक बात जा सकती है. 

मूलांक 4 के लिए कौन सा नंबर है सबसे अच्छा 
मूलांक 4 वालों के लिए 1,2,7,8 मूलांक के लोग बेहतर जीवनसाथी हो सकते हैं. मूलांक 4 की नंबर 7 वालों से सबसे अच्छी बनती है. मूलांक 7 को केतु रूल करता है इस तरह राहु और केतु एक दूसरे को पूरा करते हैं, यहीं नियम 4 और 7 मूलांक के साथ लागू होता है. ये दोनों मूलांक एक दूसरे को पूरा करते है. मूलांक 4 वालों के लिए मूलांक 7 के लोग सच्चा प्यार, साथी और दोस्त हो सकते हैं. ध्यान दे किन मूलांक 4 वालों की मूलांक 4 वालों से बिल्कुल नहीं पटती. मूलांक 4 वालों की मूलांक 8 वालों से भी नहीं बनती. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Numerology Mulank 3: मूलांक 3 वालों को कौन से नंबर के लोग करते हैं सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जान लें

और पढ़ें- Mulank 1 Love Life: मूलांक 1 के लिए सच्चा प्यार होते हैं इस नंबर के लोग, खूब जमती है जोड़ी, कभी नहीं मिलता धोखा 

और पढ़ें- Numerology Mulank 2: मूलांक 2 वालों को कौन से नंबर के लोग करते हैं बेशुमार प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जान लें

Trending news