Palmistry: हाथ में इन 6 जगहों पर 'तिल' बेहद भाग्यशाली लोगों की पहचान, अरबपतियों में होते हैं शुमार
Advertisement
trendingNow12628078

Palmistry: हाथ में इन 6 जगहों पर 'तिल' बेहद भाग्यशाली लोगों की पहचान, अरबपतियों में होते हैं शुमार

Mole in Hand: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर स्थित तिल व्यक्ति के जीवन में भाग्य, धन और सफलता से जुड़े संकेत देते हैं. जिन लोगों की हथेली में शुभ स्थानों पर तिल होते हैं, वे जीवन में अपार धन-संपत्ति अर्जित करते हैं. आइए जानते हैं कि हथेली में किन स्थानों पर तिल होना शुभ माना गया है.

Palmistry: हाथ में इन 6 जगहों पर 'तिल' बेहद भाग्यशाली लोगों की पहचान, अरबपतियों में होते हैं शुमार

Auspicious Mole in Hand: हस्तरेखा शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जिसमें हथेलियों की रेखाओं, चिह्नों और तिलों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य का आकलन किया जाता है. हथेली में स्थित तिल शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव डाल सकते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में कुछ स्थानों पर तिल भाग्यशाली होने के संकेत देते हैं. वहीं, हथेली में कुछ स्थानों पर स्थित तिल अशुभ होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि हथेली में किन 6 स्थानों पर तिल भाग्यशाली होने के संकेत देते हैं.  

अंगूठे पर तिल

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अंगूठे पर तिल शुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं और साहित्य एवं कला के प्रेमी होते हैं. व्यापार में भी इन्हें बड़ी सफलता प्राप्त होती है. 

तर्जनी उंगली पर तिल

जिन लोगों की तर्जनी (अंगूठे के बाद वाली उंगली) उंगली पर तिल होता है, ऐसे लोग मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग धन-ऐश्वर्य और सभी सुख-सुविधाओं से संपन्न रहते हैं. साथ ही, मेहनती और आत्मनिर्भर भी होते हैं.

मध्यमा उंगली पर तिल

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, मध्यामी यानी बीच वाली उंगली पर तिल होना भी शुभ है. जिन लोगों की मध्यमा उंगली पर तिल होता है वे काफी तेज-तर्रार और महंगी वस्तुएं खरीदने के शौकीन होते हैं. साथ ही ऐसे लोग अपनी जिंदगी ऐशो-आराम से बिताते हैं और भौतिक सुखों को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे लोगों को विरासत में ढेर सारी संपत्ति प्राप्त होती है.

कनिष्ठा उंगली पर तिल

कनिष्ठा (सबसे छोटी) उंगली पर तिल होने वाले लोग मान-सम्मान और धन-दौलत अर्जित करने में सफल होते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बेहद प्रभावशाली और आकर्षक होता है. इसके अलावा ऐसे लोग व्यापार से भी ढेर सारा धन अर्जित करते हैं. 

गुरु पर्वत पर तिल

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली का गुरु पर्वत तर्जनी उंगली के ठीक नीचे होता है. गुरु पर्वत पर तिल होना अरबपति होने की निशानी है. इस पर्वत पर तिल का होना इस बात का संकेत देता है कि व्यक्ति को अपार धन-संपत्ति और जीवन में सभी प्रकार के सुख मिलने वाले हैं. 

शनि पर्वत पर तिल

हथेली में शनि पर्वत मध्यमा उंगली के नीचे होता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर शनि पर्वत अच्छी तरह विकसित हो और उस पर तिल मौजूद हो, तो व्यक्ति अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता से अपार संपत्ति अर्जित करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news