Advertisement
trendingPhotos2643664
photoDetails1hindi

जादू टोने के लिए जानी जाती हैं भारत की ये 5 जगहें, जहां जाने से थर थर कांपते हैं लोग

भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो अपने तंत्र मंत्र की क्रियाओं के जानी जाती हैं. हालांकि कई लोग विज्ञान का हवाला देकर टोने टोटके जैसी चीजों को नकार देते हैं और वहीं कई ऐसे लोग हैं जो इन चीज़ों में बहुत विश्वास करते हैं.

सुभद्रा नदी, उड़ीसा

1/5
सुभद्रा नदी, उड़ीसा

यहां पर नदी के आसपास आपको कई हड्डियां, कंकाल और खोपड़ियां देखने को मिल जाती हैं. यहां पर काला जादू की क्रिया बहुत ज्यादा होती है. यहां पर कई तांत्रिक काला जादू करते पाए जाते हैं.

मणिकार्णिका घाट

2/5
मणिकार्णिका घाट

यह एक श्मशान घाट है और यह महाश्मशान के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आपको रात में कई तांत्रिक जलते शवों के साथ बैठे दिख जाएंगे और कई तंत्रिका काले जादू की क्रियाएं करते रहते हैं.

निमतला घाट, कोलकाता

3/5
निमतला घाट, कोलकाता

कोलकाता अपने काला जादू के लिए देश भर में जाना जाता है. यहां का निमतला घाट अपने काला जादू के लिए फेमस है. यहां पर आधी रात को अघोरी आते हैं और घाट पर जलाए गए अवशेषों को भी खाते हैं इसके साथ ही वह साधना भी करते हैं.

मायोंग विलेज

4/5
मायोंग विलेज

असम का ये छोटा सा गांव अपने काला जादू के लिए इतना जाना जाता है कि यहां पर अंग्रेज भी जाने से डरते थे. यहां पर रहने वाले छोटे छोटे बच्चों को काला जादू आता है.

सुल्तान शाही

5/5
सुल्तान शाही

हैदराबाद की ये जगह मानो काला जादू जैसी क्रियाओं के लिए ही बना हो. यहां मौजूद बाबा किसी को भी काला जादू सिखाते हैं और इसके बदले उनसे पैसों की वसूली करते हैं.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़