Tijori Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर तिजोरी को सही दिशा में ना रखा जाए तो पैसे की बर्बादी निश्चित है.
Trending Photos
Tijori Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) से किसी व्यक्ति के भाग्य को बदला नहीं जा सकता, लेकिन जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव जरूर लाया जा सकता है. वास्तु नियम के मुताबिक घर की दशा और दिशा, साथ ही फर्नीचर और सजावट के माध्यम से पंचतत्वों में संतुलन बनाकर उत्तम स्वास्थ्य, धन-ऐश्वर्य और सुख-शांति हासिल की जा सकती है.
वास्तु शास्त्र में है पंचतत्वों का खास महत्व
वास्तुशास्त्र के अनुसार, इस सृष्टि की रचना पांच प्रमुख तत्वों- आकाश, पृथ्वी, जल, वायु और अग्नि से हुई है. इन तत्वों का अपना अलग अस्तित्व और महत्व है. वास्तु शास्त्र का उद्देश्य इन ऊर्जा स्रोतों को सकारात्मक रूप से उपयोग में लाना है ताकि जीवन में शुभ परिणाम मिल सके. आर्थिक उन्नति और समृद्धि जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं, जिन्हें पंचतत्वों के संतुलन और सकारात्मकता के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.
किस दिशा में नहीं खोलना चाहिए तिजोरी का दरवाजा?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में आर्थिक गतिविधियों के लिए सबसे उपयुक्त दिशा दक्षिण-पश्चिम है. लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि इस दिशा में घर का तिजोरी दक्षिण या पश्चिम दिशा में ना खुले. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस दिशा में तिजोरी के दरवाजे खुलने से धन-हानि होती है.
किस दिशा में रखें तिजोरी?
गहने, नकदी, और धन से जुड़े दस्तावेजों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इस स्थान पर तिजोरी या अलमारी का दरवाजा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे आर्थिक समृद्धि और धन का संचय बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)