40 की उम्र में 148.1 km/h की स्पीड से खूंखार बॉलर ने चौंकाया, देखता रह गया बल्लेबाज, Video
Advertisement
trendingNow12608720

40 की उम्र में 148.1 km/h की स्पीड से खूंखार बॉलर ने चौंकाया, देखता रह गया बल्लेबाज, Video

Big Bash League 2024-25, Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes: बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 के अंतिम लीग मैच में मेलबर्न स्टार्स ने रविवार (19 जनवरी) को होबार्ट हरिकेंस को 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ मेलबर्न स्टार्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

40 की उम्र में 148.1 km/h की स्पीड से खूंखार बॉलर ने चौंकाया, देखता रह गया बल्लेबाज, Video

Big Bash League 2024-25, Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes: बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 के अंतिम लीग मैच में मेलबर्न स्टार्स ने रविवार (19 जनवरी) को होबार्ट हरिकेंस को 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ मेलबर्न स्टार्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. टीम को लगातार पांचवीं जीत मिली है. हरिकेंस पहले से ही लीग चरण में शीर्ष स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंच चुका है. इस मैच में 40 साल के एक गेंदबाज ने अपनी स्पीड से सबको चौंका दिया.

पीटर सिडन की स्पीड ने किया हैरान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने होबार्ट के खिलाफ 148.1 km/h की स्पीड से बॉल फेंकी है. उनकी बॉल को टिम डेविड खेल नहीं पाए. स्पीड देखने के बाद वह मुस्कुराने लगे. पीटर सिडल ने अपनी स्पीड से खौफ पैदा कर दिया. हालांकि, मैच में उनका ओवरऑल प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. उन्होंने 3 ओवर में 44 रन लुटाए और उन्हें एक सफलता भी नहीं मिली.

ऐसा रहा है पीटर सिडल का करियर

पीटर सिडल के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट झटके. इस दौरान पारी में 8 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए. लिमिडेट ओवर्स में उन्हें काफी कम मौके मिले हैं. 20 वनडे मैचों में उन्होंने 17 और 2 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3 विकेट लिए हैं. 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सिडल ने 2019 में अपना आखिरी मैच खेला था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KFC Big Bash League (@bbl)

 

ये भी पढ़ें: BCCI के आदेश के बाद एक्शन में बंगाल क्रिकेट, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को नहीं मिली ये खास सुविधा

मैक्सवेल ने 42 गेंद पर ठोके 76 रन

मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ब्यू वेबस्टर, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल की ऑल-राउंडर तिकड़ी ने स्टार्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वेबस्टर ने 31 गेंदों में 51 रन बनाए जबकि स्टोइनिस ने 32 रन बनाए. कप्तान मैक्सवेल ने केवल 32 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए. मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रनों स्कोर खड़ा किया.

ये भी पढ़ें: ​डेस्टिनेशन वेडिंग...40-50 गेस्ट और रिसेप्शन की तैयारी, नीरज चोपड़ा की 'सीक्रेट शादी' में क्या खास?

मेलबर्न स्टार्स को मिली जीत

इसके बाद मेलबर्न स्टार्स ने हरिकेंस को 179 रनों पर आउट कर दिया. उसके लिए मार्क स्टेकटी ने चार विकेट लिए. हरिकेंस के लिए मिच ओवेन ने 38 और कप्तान नाथन एलिस 40 रन बनाए. जोएल पेरिस और उसामा मीर ने स्टार्स के लिए दो-दो विकेट लिए. टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार पांच हार के साथ शुरू हुए स्टार्स ने प्लेऑफ में आगे बढ़ने के लिए लगातार पांच गेम जीते. मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेऑफ में होबार्ट हरिकेंस, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स प्लेऑफ में अन्य तीन टीमें हैं.

Trending news